शेयर बाजार में 3 दिन बाद लौटी हरियाली, सेंसेक्स 875 अंक उछला… निवेशकों ने ₹9.18 लाख करोड़ कमाए – sensex today jumps 875 points after three-day losing streak investors wealth surges 9 lakh crore

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में पिछले 3 दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला आज थम गया। सेंसेक्स ने 875 अंकों की छलांग लगाई। जबकि निफ्टी 24,300 के पास जाकर बंद हुआ। शेयर बाजार में आज चौतरफा खरीदारी दिखी, जिसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज एक झटके में करीब 9.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए। मेटल, फार्मा, मीडिया, पावर, टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स भी 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 874.94 अंक या 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 79,468.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 304.95 अंक या 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ 24,297.50 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹9.18 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 7 अगस्त को बढ़कर 448.77 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 6 अगस्त को 439.59 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 9.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 9.18 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

गिरावट इतनी तेज थी कि सेंसेक्स के आज 30 में से 25 शेयर ही आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयरों में 3.42 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद पावर ग्रिड (Power Grid), जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel), टाटा स्टील (Tata Steel) और इंफोसिस (Infosys)के शेयर 2.22 फीसदी से लेकर 3.20 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 5 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) का शेयर 2.33 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा हिंदु्स्तान यूनिलीवर (HUL), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), टाइटन (Titan) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर 0.13% से लेकर 0.33% की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex30fv

2,988 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,031 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,988 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 945 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 98 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 196 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 24 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex30

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- Fusion Microfinance में 20% का लोअर सर्किट, ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *