Trade setup : हिंडनबर्ग के आरोपों से बाजार पर कोई खास असर नहीं पड़ा, 12 अगस्त को दिन के निचले स्तर से तेजी से रिकवरी हुई और अंत में 21 अंकों की मामूली गिरावट के साथ निफ्टी 24,347 पर बंद हुआ। निफ्टी 5-डे ईएमए (24,318) से ऊपर रहा, लेकिन 21-डे ईएमए (24,391) से ऊपर बंद होने में कामयाब नहीं रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब तक निफ्टी निर्णायक रूप से 24,400 से ऊपर बंद होकर टिकता नहीं है तब तक कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद है। अब निफ्टी के लिए 24,300-24,200 के जोन में तत्काल सपोर्ट। हालांकि, अगर यह 24,400 से ऊपर चढ़ता है, तो अगला रजिस्टेंस 24,700 पर होगा।
Trade setup for today : जब तक निफ्टी 24,400 से ऊपर बंद होकर टिकता नहीं, तब तक कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद – trade setup consolidation expected to continue until nifty closes and sustains above 24400
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,244, 24,183 और 24,083
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 24,444, 24,505 और 24,605
खास फॉर्मेशन : निफ्टी ने लॉन्ग अपर और लोअर शैडो के साथ एक छोटा बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है, जो डेली चार्ट पर हाई वेव कैंडलस्टिक पैटर्न जैसा दिखता है, जो आगे वोलैटिलिटी का संकेत देता है। RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) और MACD (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस) जैसे मोमेंटम इंडिकेटर नकारात्मक बने हुए हैं।
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस: 50,780, 50,940, और 51,201
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 50,259, 50,098, और 49,838
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस: 51066, 51,513
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट : 49,724, 48,862
खास फॉर्मेशन : बैंक निफ्टी ने भी डेली चार्ट पर हाई वेव कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इंडेक्स ने एक और कारोबारी सत्र में 5-डे ईएमए का बचाव किया, लेकिन 10-डे ईएमए से ऊपर टिकने में विफल रहा। मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई ने डेली टाइम फ्रेम पर निगेटिव क्रॉसओवर दिखाया है।
कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.25 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
पुट ऑप्शन डेटा
23,500 की स्ट्राइक पर 54.47 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
तेज गिरावट के एक दिन बाद वोलैटिलिटी बढ़ी और यह 16 अंक के करीब पहुंच गई। ये तेजड़ियों के लिए सावधानी का संकेत है। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX, 15.34 के स्तर से 3.47 फीसदी बढ़कर 15.87 पर पहुंच गया।
हाई डिलिवरी ट्रेड
यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।
36 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 36 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।
41 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 41शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।
60 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 60 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।
49 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 49 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 12 अगस्त को गिरकर 1.03 हो गया, जबकि पिछले सत्र में यह 1.09 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: सन टीवी नेटवर्क
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: आदित्य बिड़ला कैपिटल, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, बंधन बैंक, बायोकॉन, बिड़लासॉफ्ट, ग्रैन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, इंडिया सीमेंट्स, इंडियामार्ट इंटरमेश, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक, आरबीएल बैंक, सेल
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: जीएनएफसी
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।