Market Valuation of Top Companies: टॉप 10 कंपनियों में से 7 का m-cap ₹1.40 लाख करोड़ बढ़ा, TCS को सबसे ज्यादा फायदा – combined market valuation of seven of the top 10 valued firms jumped rs 1-41 lakh crore in a holiday-shortened last week tcs biggest gainer

बीते सप्ताह देश की टॉप 10 कंपनियों में से 7 का बाजार पूंजीकरण (Market Cap) कुल मिलाकर 1,40,863.66 करोड़ रुपये बढ़ा। बेहतर कारोबारी उम्मीद के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस सबसे ज्यादा फायदे में रहीं। गुरुवार, 15 अगस्त को शेयर बाजार बंद रहा था। बीएसई सेंसेक्स में पूरे सप्ताह के दौरान एक प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को उछाल के साथ बीएसई संसेक्स 730.93 अंक या 0.91 प्रतिशत मजबूत हुआ।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 67,477.33 करोड़ रुपये बढ़कर 15,97,946.44 करोड़ रुपये हो गया। वहीं इंफोसिस का मार्केट कैप 36,746.21 करोड़ रुपये बढ़कर 7,72,023.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसी तरह भारती एयरटेल का मार्केट कैप 11,727.55 करोड़ रुपये बढ़कर 8,45,123.87 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 10,913.96 करोड़ रुपये बढ़कर 8,36,115.19 करोड़ रुपये, ITC का 8,569.73 करोड़ रुपये बढ़कर 6,28,399.10 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 5,311.4 करोड़ रुपये बढ़कर 20,00,076.41 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 117.48 करोड़ रुपये बढ़कर 6,45,926.13 करोड़ रुपये रहा।

बाकी 3 कंपनियों को कितना नुकसान

दूसरी ओर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप 47,943.48 करोड़ रुपये घटकर 6,69,058.26 करोड़ रुपये पर रहा। इसी तरह HDFC Bank का 13,064 करोड़ रुपये घटकर 12,43,441.53 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 10,486.42 करोड़ रुपये घटकर 7,25,080.10 करोड़ रुपये रहा।

नए हफ्ते में कैसा रहेगा बाजार का मिजाज; FOMC मिनट्स, PMI डेटा समेत इन अहम फैक्टर्स से होगा तय

टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग

मार्केट कैप के लिहाज से सेंसेक्स पर रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी हुई है। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, LIC, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का स्थान रहा।

19 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह में शेयर बाजार में 5 कंपनियां लिस्ट होने जा रही हैं। 20 अगस्त को NSE SME प्लेटफॉर्म पर Sunlite Recycling Industries और Positron Energy के शेयर लिस्ट होंगे। इसी तारीख को मेनबोर्ड सेगमेंट की Saraswati Saree Depot के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होने वाले हैं। इसके बाद 21 अगस्त को NSE SME पर Solve Plastic Products और BSE SME पर Broach Lifecare Hospital के शेयरों की लिस्टिंग होगी।

IPOs This Week: 19 अगस्त से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 7 नए IPO, 5 कंपनियां होंगी लिस्ट

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *