Ideal Technoplast Industries IPO Listing: आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज के शेयरों ने बुधवार 28 अगस्त को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की। कंपनी के शेयर 132 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से करीब 9.2 फीसदी अधिक है। आइडियल टेक्नोप्लास्ट का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IOP) 121 रुपये के भाव पर आया था। हालांकि ग्रे मार्केट के अनुमानों से यह लिस्टिंग कमजोर रही। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर लिस्टिंग के पहले 16 फीसदी के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। बता दें कि ग्रे मार्केट, एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से पहले शेयरों का कारोबार होता है।
Ideal Technoplast IPO: लिस्ट होते ही 5% ऊपर चढ़ गए शेयर, निवेशकों को हर लॉट पर मिला ₹11,100 का मुनाफा – ideal technoplast industries ipo listing share price debut at rs 132 a premium of 9 2 percent over issue price
लिस्टिंग के तुरंत बाद कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और इसका भाव 138.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस तरह आईपीओ निवेशक पहले दिन करीब 14.6 फीसदी के फायदे में है।
आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज ने अपने IPO के जरिए 16 करोड़ रुपये के शेयरों को बिक्री के लिए रखा था। इस IPO को निवेशकों से 117 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। सबसे अधिक बोली रिटेल निवेशकों ने लगाई, जिन्होंने अपने हिस्से के लिए आरक्षित शेयरों का 115.57 गुना अधिक सब्सक्राइब किया। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने अपने कोटे में 108 गुना अधिक बोली लगाई।
कंपनी ने बताया था वह IPO से मिली राशि का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
इस आईपीओ में आवेदन के लिए मिनिमम लॉट साइज 1000 शेयरों का था। इस तरह रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए न्यूनतम ₹121,000 का रुपये का निवेश करना था। लिस्टिंग के बाद निवेशकों को प्रत्येक लॉट पर करीब 11,100 रुपये का मुनाफा मिला है।
Ideal Technoplast के बारे में
आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज ने साल 2012 में अपना कारोबार शुरू किया था। कंपनी रिजिट प्लास्टिक पैकेजिंग मैन्युफैक्चरर है जो अपने प्रोडक्ट्स को घरेलू और इंटरनेशनल दोनों बाजारों (अप्रत्यक्ष रूप से एक्सपोर्ट कंपनियों और थर्ड पार्टी के माध्यम से) में ऑफर करती है। यह पेंट, एग्रो, केमिकल्स, कॉस्मेटिक्स, लुब्रिकेंट्स, फूड और एडिबल ऑयल जैसे इंडस्ट्रीज के लिए राउंड और स्क्वायर कंटेनर, ट्विस्ट कंटेनर और बोतलों सहित इंडस्ट्रियल पैकेजिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है।
कंपनी के पास इन-हाउस डिजाइन और प्रिंटिंग टेक्नोलॉजीज सहित एडवांस मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजीज हैं। सूरत में प्रोडक्शन फैसिलिटी 20,000 स्क्वायर फीट के एरिया में कई मंजिलों में फैली हुई है, और इसमें अत्याधुनिक तकनीक है, जिसमें पूरी तरह से ऑटोमेटेड लाइन भी शामिल है।