बाजार में मोमेंटम काफी मजबूत, अनुज सिंघल से जानें निफ्टी में लॉन्ग सौदों के लिए कौन से लेवल हैं अहम – the momentum in the market is very strong know from anuj singhal which levels are important for long trades in nifty

आज की बाजार की संभावनाओं पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी ने कल पिछली बार की 11 दिन की रैली की बराबरी की। अबतक निफ्टी ने कभी भी 12 दिन की रैली एक साथ नहीं की है। कल की रैली लार्जकैप शेयरों ने दम पर आई। कल काफी दिन के बाद market breadth खराब थी। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या निफ्टी सितंबर में ही 26,000 दिखेगा? अनुज ने इस बातचीत में आगे का कि बाजार में मोमेंटम काफी मजबूत है। बाजार के सभी बड़े सेक्टर पूरा जोर लगा रहे हैं। बैंकों को छोड़कर बड़े सेक्टर बाजार के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में लॉन्ग रहें और निफ्टी का SL ऊपर लाते रहें।

उन्होंने कहा कि CNBC-आवाज़ के दर्शक 24,100 से निफ्टी पर लॉन्ग हैं। 24,100 से अबतक एक बार भी बाजार ने ट्रेलिंग SL को हिट नहीं किया । ज्यादातर दिन निफ्टी ने पहले सपोर्ट जोन पर एंट्री भी दी है। कल भी निफ्टी पहले सपोर्ट जोन पर फिसला और फिर पहले रजिस्टेंस तक दौड़ा है। निफ्टी में लॉन्ग सौदों का नया SL 24,950 पर है।

बाजार: सितंबर सीरीज की शुरुआत

बाजार के लिए सितंबर सीरीज की शुरुआत पर बात करते हुए अनुज ने कहा कि पिछले महीने के 70% के मुकाबले निफ्टी फ्यूचर्स में 77% रोलओवर देखने को मिला। FIIs ने सितंबर सीरीज की शुरुआत 70% लॉन्ग पोजीशन के साथ की है। 2.1 लाख कॉन्ट्रैक्ट के साथ FIIs नेट लॉन्ग रहा। सितंबर सीरीज बड़े मूव के लिए जानी जाती है।

अनुज ने कहा कि सितंबर सीरीज का सबसे बड़ा ट्रिगर- फेड की तरफ से दरों में कटोती हो सकता है। मौजूदा रैली जिनसे छूट गई, आज उनका मन काफी उदास है। बाजार की इस तेजी का हिस्सा कई लोग नहीं हो पाए। जो लोग इंतजार कर रहे हैं उनको बाजार फैंसी डिप नहीं देने वाली है। बुल मार्केट में आप तर्कहीन मूव पर सवाल नहीं उठाएं। इस तरह की तेजी शेयर बाजार का हिस्सा है। Bull मार्केट में टॉप, bear बाजार का बॉटम नहीं होता। इस बाजार का सबसे बेस्ट फॉर्मूला SIP और DIP है।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 25,272-25,340 (वीकली कॉल बेस) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,500 (मंथली कॉल बेस) पर है। पहला सपोर्ट 25,040-25,100 (वीकली कॉल बेस) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,800-24,850 (निफ्टी का नया बेस) है। 24,950 के SL से लॉन्ग सौदों में बने रहें । निफ्टी में खरीदारी का जोन 25,000-25,100 के पास है इसके लिए 24,900 का स्टॉपलॉस लगाए।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

अनुज ने बैंक निफ्टी पर अपनी राय देते हुए कहा कि निफ्टी बैंक अब भी अंडरपरफॉर्म कर रहा है। निफ्टी बैंक ने बॉटम बनाया लेकिन रैली भी नहीं हो रही है। निफ्टी बैंक की दिक्कत- बड़े बैंकों के नतीजों को लेकर चिंता है। अगले कुछ समय, निफ्टी बैंक में इंट्राडे ट्रे़ड करें। निफ्टी बैंक में अब भी पोजीशनल कंफर्ट नहीं है। आज के लिए निफ्टी बैंक की रेंज 50,900-51,450 पर है। इस रेंज को स्मॉर्ट तरीके से ट्रेड करें।

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *