Market Valuation of Top Companies: टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap ₹1.53 लाख करोड़ बढ़ा, इस टेलीकॉम कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा – combined market valuation of eight of the top-10 most valued firms surged rs 1-53 lakh crore last week bharti airtel infosys tcs biggest gainers

शेयर बाजार में तेजी के साथ देश की टॉप 10 लिस्टेड कंपनियों में से 8 का बाजार पूंजीकरण (Market Cap) बीते सप्ताह कुल मिलाकर 1,53,019.32 करोड़ रुपये बढ़ गया। भारतीय एयरटेल, इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सबसे ज्यादा फायदे में रहीं। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 1,279.56 अंक या 1.57 प्रतिशत का उछाल आया। सेंसेक्स में शुक्रवार को लगातार नौवें कारोबारी सत्र में तेजी रही और यह 231.16 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 82,365.77 अंक पर बंद हुआ।

सप्ताह के दौरान भारती एयरटेल का मार्केट कैप 47,194.86 करोड़ रुपये बढ़कर 9,04,587.12 करोड़ रुपये हो गया। इंफोसिस का मार्केट कैप 33,611.37 करोड़ रुपये बढ़कर 8,06,880.50 करोड़ रुपये और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का 31,784.9 करोड़ रुपये बढ़कर 16,46,899.17 करोड़ रुपये हो गया।

5 और कंपनियों का कितना बढ़ा m-cap

इसी तरह ICICI Bank का मार्केट कैप 18,734.3 करोड़ रुपये बढ़कर 8,66,374.41 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 13,396.42 करोड़ रुपये बढ़कर 20,43,107.10 करोड़ रुपये, HDFC Bank का 5,600.24 करोड़ रुपये बढ़कर 12,44,206.43 करोड़ रुपये, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का 2,340.25 करोड़ रुपये बढ़कर 6,73,390.88 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 356.98 करोड़ रुपये बढ़कर 7,27,935.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

हिंदुजा ग्रुप की कंपनी देने वाली है ₹20 का फाइनल डिविडेंड, 5 सितंबर है रिकॉर्ड डेट

बाकी 2 कंपनियों को कितना नुकसान

दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 8,411.54 करोड़ रुपये घटकर 6,52,739.95 करोड़ रुपये और आईटीसी का 4,776.48 करोड़ रुपये घटकर 6,27,587.76 करोड़ रुपये पर आ गया। मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी हुई है। इसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, LIC, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का स्थान है।

नए सप्ताह में 10 कंपनियों के शेयरों की घरेलू मार्केट में एंट्री होगी। 3 सितंबर को NSE SME पर Indian Phosphate, Vdeal System, Jay Bee Laminations और BSE, NSE पर Premier Energies के शेयर लिस्ट होंगे। 4 सितंबर को NSE SME पर Paramatrix Technologies, Aeron Composite और BSE, NSE पर ECO Mobility के शेयर लिस्ट होंगे। 5 सितंबर को BSE SME पर Travels & Rentals की लिस्टिंग होगी। 6 सितंबर को NSE SME पर Boss Packaging Solutions और BSE, NSE पर Baazar Style Retail के शेयर लिस्ट होंगे।

इस सप्ताह कैसा रहेगा शेयर बाजार का मिजाज; PMI डेटा, FII फ्लो समेत ये अहम फैक्टर करेंगे तय

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *