शेयर मार्केट की तेजी पर लगेगा ग्रहण! जिम रोजर्स ने कहा, आने वाली है बड़ी मंदी

शेयर बाजार में पिछले 13 ट्रेडिंग सेशन से तेजी बरकरार है। और आज सेंसेक्स ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इसमें कोई शक नहीं है कि शेयर बाजार का ट्रेंड पीक पर है। लेकिन क्या शेयर बाजार की इस तेजी पर भरोसा किया जा सकता है? अगर हम भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो लगातार 13 दिनों की रैली के बाद बाजार को एक कंसॉलिडेशन की जरूरत है। फिलहाल शेयर बाजार का सेटअप ओवरबॉट है। अगस्त के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानि 30 अगस्त को FII ने 5318 करोड़ रुपए का निवेश किया था। जबकि DII ने 3198 करोड़ रुपए के शेयर बेचें। बाजार में विदेशी पैसा आना अच्छी बात है लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि FII का निवेश HOT Money है। ये आती भी बहुत तेजी से हैं और जाती भी बहुत तेजी से हैं। अभी इंडियन मार्केट में मोमेंटम नजर आ रहा है इसलिए FII पैसा लगा रहे हैं। लेकिन मोमेंटम जैसे ही कमजोर पड़ेगा FII उतने ही अग्रेसिव ढंग से बिकवाली करेंगे।

शेयर मार्केट में विदेशी पैसे ने बढ़ाई चिंता!

अगर हम फ्यूचर एंड ऑप्शंस के डेटा देखें तो वो भी थोड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं। 30 अगस्त को इंडेक्स फ्यूचर्स में 2276 करोड़ रुपए और स्टॉक फ्यूचर्स में 4370 करोड़ रुपए की खरीदारी हुई है। अगर नई सीरीज के पहले दिन ही स्टॉक फ्यूचर्स में 4370 करोड़ रुपए की बाइंग हो तो वो मार्केट बहुत ही रिस्की होता है। ऐसे समय में जब मार्केट ओवरबॉट हो और ऐसे में कोई नेगेटिव न्यूज आ जाए तो मार्केट ज्यादा गिरेगा।

आपको शेयर बाजार की अंधाधुंध तेजी में इसलिए भी अलर्ट रहने की जरूरत है क्योंकि जाने-माने निवेशक जिम रोजर्स का भी यही कहना है कि शेयर मार्केट में जल्दी ही मंदी की आहट नजर आ सकती है। रोजर्स ने वैसे तो ये बात खासतौर पर अमेरिकी मार्केट के लिए कही है। लेकिन ये तो तय है कि अमेरिकी मार्केट में अगर गिरावट आती है तो इंडियन शेयर मार्केट भी उससे बचकर तो नहीं रह सकता।

शेयर मार्केट पर जिम रोजर्स की चेतावनी

जिम रोजर्स ने चेतावनी दी है कि शेयर मार्केट में जोरदार गिरावट देखने को मिल सकती है जिससे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। जिम रोजर को आने वाले समय में शेयर मार्केट को लेकर काफी डर है। उनका कहना है कि मार्केट का ट्रेंड अभी पीक पर है लेकिन कभी भी ये अपने High से नीचे लुढ़क सकता है।

खासतौर पर अमेरिकी शेयर बाजार के बारे में जिम रोजर्स का कहना है कि 2008-09 के बाद मार्केट में कोई बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिली है। लेकिन जल्दी ही वही दौर वापस देखने को मिल सकता है। क्योंकि दुनिया भर के शेयर बाजार अमेरिकी मार्केट से मिले संकेतों पर चलते हैं। इसलिए अगर यूएस का मार्केट गिरा तो दुनिया का कोई भी शेयर बाजार नहीं बच पाएगा।

जिम रोजर्स की बड़ी सलाह

ऐसे में जिम रोजर्स ने एक ऐसी सलाह दी है जो हर किसी के काम आ सकती है। जिम का कहना है कि फिलहाल अपने पास ज्यादा से ज्यादा कैश दबाकर रखना चाहिए। क्योंकि मुश्किल वक्त में जब बाजार गिरेगा तो अपने पास रखा कैश ही काम आएगा। अगर आपके पास कैश है तो आंख बंद करके शेयर बाजार में पैसा लगाने की जगह मार्केट की चाल को समझें और सोच-समझककर निवेश करें। निवेशकों को फिलहाल जल्दीबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए।

जिम रोजर्स ने एक और बात कही है जिस मामले में भारतीयों को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। 81 साल के रोजर्स ने कहा कि भारत में महिलाओं ने उन्हें सोने और चांदी के बारे में बहुत कुछ सिखाया है। उन्होंने कहा कि मैं जब भी भारतीय बाजारों में जाता था देखता था कि वहां की महिलाओं के पास बहुत बड़ी मात्रा में सोना और चांदी है। उन्होंने कहा कि लॉकर में रखा सोना आपके लिए यूजलेस नहीं है क्योंकि जब भी आप मु्श्किल में घिरते हैं तो यह आपका बहुत बड़ा सहारा होता है।

जिम रोजर्स की यह सलाह और शेयर मार्केट पर उनकी चेतावनी को याद रखें और सजग रहें। ऐसी ही खबरों को जानने के लिए जुड़े रहें मनीकंट्रोल हिंदी के साथ. इसके लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक पेज को लाइक करें और हमारे वॉट्सऐप चैनल से भी कनेक्ट करें जिसका लिंक नीचे कॉमेंट बॉक्स में दिया गया है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *