Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई – railtel gspl emami vedanta gujarat gas those top 20 stocks today will give you better return

Top 20 Stocks Today- OPEC PLUS देशों से सप्लाई बढ़ने की उम्मीद से क्रूड में तेज गिरावट देखने को मिल रहा है। इसका भाव 3% से ज्यादा फिसलकर 77 डॉलर के नीचे आया है। इसकी वजह से आज OMCs, पेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन संभव है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए रेलटेक और एनबीसीसी सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

सरकार ने कंपनी को नवरत्न का दर्जा दिया है आज शेयर में तेजी संभव है।

बोर्ड ने 1:2 बोनस जारी करने की मंजूरी दी है। इसकी रिकॉर्ड डेट 7 अक्टूबर थी।

1 दिन में 3% से ज्यादा कच्चा तेल लुढ़का है। $77 के नीचे फिसला ब्रेंट।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा प्रशासन ने 1,620.5 Cr का जुर्माना लगाया है।

अगस्त में बिक्री 78010 यूनिट से गिरकर 71693 यूनिट पर रही। बाजार को 74300 यूनिट बिक्री होने की उम्मीद थी।

गुजरात गैस में GSPC और GSPL का मर्जर होगा। GSPC के शेयर होल्डर्स को 305 शेयरों के बदले गुजरात गैस के 10 शेयर मिलेगे। वहीं GSPL के निवेशकों को 13 शेयर पर गुजरात गैस के 10 शेयरमिलेंगे । साथ ही गुजरात गैस के गैस ट्रांसमिशन कारोबार को अलग करके लिस्ट कराया जाएगा।

Sacubitril/Valsartan दवा की अर्जी को USFDA से मंजूरी मिली। सब्सिडियरी बायोकॉन फार्मा को ANDA मंजूरी मिली। दिल की बीमारी के इलाज में दवा का इस्तेमाल होता है।

आज बोर्ड तीसरा अंतरिम डिविडेंड जारी करने पर बैठक करेगा।

हेलिओस लाइफस्टाइल में कंपनी ने बची 49.6% हिस्सेदारी खरीदी

10) GLOBUS SPIRITS (Green)

मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 2 लाख शेयर खरीदे

नीरज वाजपेयी

गुजरात गैस में GSPC और GSPL का मर्जर होगा। GSPC के शेयर होल्डर्स को 305 शेयरों के बदले गुजरात गैस के 10 शेयर मिलेगे। वहीं GSPL के निवेशकों को 13 शेयर पर गुजरात गैस के 10 शेयरमिलेंगे । साथ ही गुजरात गैस के गैस ट्रांसमिशन कारोबार को अलग करके लिस्ट कराया जाएगा।

घरेलू क्रू़ड उत्पादन पर विंडफॉल टैक्स 12% घटा है। विंडफॉल टैक्स `2100/tn से घटकर `1850/ tn किया। पेट्रोल, डीजल और ATF पर ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं।

तंजानिया रेलवे कॉरपोरेशन के प्रोजेक्ट के L1 मिला। तंजानिया रेलवे कॉरपोरेशन की प्रोजेक्ट कॉस्ट $2.67 करोड़ है।

`14.36 Cr के माइक्रो इरिगेशन सिस्टम सप्लाई का ऑर्डर मिला।

सरकार ने कंपनी को नवरत्न का दर्जा दिया, शेयर में तेजी संभव

सरकार ने कंपनी को नवरत्न का दर्जा दिया गया, शेयर में तेजी संभव

अगस्त में कुल बिक्री 3.91 Lk यूनिट (3.81 Lk अनुमान था)

दिल्ली के GST विभाग से `149.55 करोड़ का नोटिस मिला। कंपनी को FY2019-20 के लिए GST विभाग से नोटिस मिला।

KKR कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है, दबाव की आशंका है।

InCred ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है और लक्ष्य 9000 रुपये का दिया है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *