शेयर बाजार में सुस्ती, निफ्टी लगातार 14वें दिन हरे निशान में बंद, निवेशकों ने ₹67,000 करोड़ कमाए – share market sensex nifty ends flat after record 13 day rally investors wealth surges rs 67000 crore

Share Market Today: शेयर बाजार में मंगलवार 3 सितंबर को सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लगभग सपाट बंद हुए। हालांकि महज 1 अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी लगातार 14वें दिन हरे निशान में बंद होने में सफल रहा है। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 67,000 करोड़ रुपये बढ़ गई। आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर गुड्स, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में देखने को मिली। दूसरी ओर यूटिलिटी, ऑयल एंड गैस, रियल्टी, पावर और आईटी शेयरों में गिरावट का रुख रहा। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 4.41 अंक या 0.0053 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 82,555.44 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी महज 1.15 अंक या 0.0046 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,279.85 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹67,000 करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 3 सितंबर को बढ़कर 465.52 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 2 सितंबर को 464.85 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 67,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 67,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के आज 30 में से 12 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में 1.45 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), टाइटन (Titan), टाइटन (Titan) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर 0.72 फीसदी से लेकर 1.30 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 18 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का शेयर 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इंफोसिस (Infosys), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), एचसीएल टेक (HCL Tech) और जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) के शेयरों में 0.93 फीसदी से 1.28% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex48

2,258 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,054 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,006 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,930 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 118 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 267 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 29 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex48f

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- KPI Green Energy को मिला 7MW का सोलर प्रोजेक्ट, शेयरों में उछाल

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *