Market outlook : सपाट बंद हुआ बाजार,जानिए 4 सितंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल – market outlook the market closed flat know how the market may move on september 4

Stock markets: 3 सितंबर को रेंजबाउंड कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सपाट बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 4.40 अंक या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 82,555.44 पर और निफ्टी 1.10 अंक बढ़कर 25,279.80 पर बंद हुआ। आज लगभग 1909 शेयरों में तेजी आई, 1857 शेयरों में गिरावट आई और 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लाइफ, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फिनसर्व शामिल रहे। जबकि सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले शेयरों में ओएनजीसी, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील और अदानी पोर्ट्स शामिल रहे।

अलग सेक्टरों की बात करें तो बैंक और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली। जबकि मीडिया, पावर, मेटल, रियल्टी और तेल -गैस में 0.5-1.5 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं, स्मॉलकैप इंडे्स में 0.5 फीसी की बढ़त हुई।

4 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एंजेल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि तकनीकी नजरिए से बाजार के स्तरों में आज थोड़ा ही बदलाव हुआ। निफ्टी बिना किसी साफ रुझान के लगभग 90 अंकों के छोटे दायरे में घूमता रहा। इसके अलावा मार्केट ब्रेड्थ इस समय बुल्स और बियर्स के बीच भारी रस्साकशी का संकेत दे रहा है।

आगे निफ्टी के लिए 25200 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। जबकि 25100-25000 के रेंज के भीतर अगल बड़ा सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की तरफ 25350-25400 पर पहला रजिस्टेंस इसके बाद 25500 पर अगल बड़ा रजिस्टेंस है।

यहां से हमें हाई बीटा इंडेक्स बैंक निफ्टी की गतिविधि पर नजर रखनी चाहिए। लंबे समय तक कंसोलीडेशन के बाद अब बैंकिंग शेयरों में खरीदारी आ सकती है जिससे बाजार में नई तेजी आ सकती है। फिर भी निफ्टी में थकान के लक्षण को देखते हुए एक व्यावहारिक नजरिया अपनाना जरूरी है।

शुगर सेक्टर में जो दिल में आए ले लो सभी शेयर चलेंगे, निफ्टी-बैंक निफ्टी पर बड़ा खतरा-सुशील केडिया

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी ने आज सपाट शुरुआत की और पूरे दिन कंसोलीडेट होकर 1 अंक की ममूली बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर सेक्टर रोटेशन की मदद से निफ्टी लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है। बाजार में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है। निफ्टी 25500 की ओर जाता दिख सकता है। नीचे की ओर इसके लिए 25160 – 25120 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। निफ्टी में ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस के साथ बने रहने की सलाह होगी।

बैंक निफ्टी ने आखिरकार कुछ चमक दिखाई है और अब 51950 – 52000 के जोन की ओर बढ़ रहा है जो 61.82% फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर के साथ मेल खाता है। शॉर्ट टर्म में बैंक निफ्टी के लिए 51300 – 51200 पर सपोर्ट है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *