paints stocks: इस पेंट्स शेयर में दिखेगा अच्छा प्राइस एक्शन, निवेश कर कमाए मोटा मुनाफा – asian paint share jump today investment to this stock
13 दिनों की रफ्तार के बाद बाजार सुस्ताने के मूड में दिख रहा। सेंसेक्स निफ्टी फ्लैटॉ कारोबार कर रहा है। लेकिन मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में एक्शन दिख रहा है। बैंकिंग और IT शेयर दबाव बना रहे हैं। फार्मा, FMCG से हल्का सहारा मिल रहा है। Mazagon Dock, Jio Financial, Hindustan Aeronautics, Zomato, HDFC Bank एनएसई पर सबसे ज्यादा एक्शन वाले शेयर है। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त दिखा रहा। वहीं सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। वहीं पीएसयू बैंक , टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस शेयर दबाव में नजर आ रहे है। ऐसे में आज के Spotlight Stocks के तौर पर अनुज सिंघल ने पेंट और NBFCs कंपनी को पसंद किया है।
अनुज सिंघल को यह पेंट्स शेयर पसंद आ रहा है। उनका कहना है कि शेयर में अच्छा प्राइस एक्शन दिख रहा है। डेली चार्ट पर गोल्डन क्रॉसओवर हो रहा है। 200 DMA को 50 DMA नीचे से काट रहा है। कुछ दिनों से 50% से ज्यादा डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिली। तीन दिनों से वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। अनुज का कहना है कि कच्चे तेल की गिरती कीमतों से शेयर को फायदा मिलेगा।
अनुज को M&M FINANCIAL का शेयर काफी पसंद आ रहा है। उनका कहना है कि NBFCs शेयरों में जोरदार मोमेंटम देखने को मिल रही है। लगातार तीसरे हफ्ते स्टॉक में तेजी दिख रही है। 3 साल का राइजिंग चैनल पार होने के कगार पर है। 5 गुना से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला। शेयर का भाव साल के शिखर पर पहुंचा है। वायदा में दो दिनों से शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।