Coal India Share: ब्रोकरेज फर्म ने तेजी की जताई उम्मीद, चेक करें टारगेट प्राइस – coal india share price brokerage firm bullish buy target of rs 600 motilal oswal

Coal India: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो कोल इंडिया लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 1.71 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 488.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 3.01 लाख करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 544.70 रुपये और 52-वीक लो 254.75 रुपये है। यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 11 फीसदी डाउन है।

Coal India पर ब्रोकरेज फर्म की राय

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कोल इंडिया के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने 5 सितंबर 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कोल इंडिया के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है और 600 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। मौजूदा प्राइस कि हिसाब से कोल इंडिया के शेयरों में करीब 23 फीसदी की शानदार तेजी आ सकती है।

ब्रोकरेज ने रिपोर्ट में कहा, “कोल इंडिया (COAL) ने अगस्त 2024 में 46.1mt प्रोडक्शन की जानकारी दी, जो पिछले साल की समान अवधि से 12 फीसदी कम है। इस हिसाब से अप्रैल-अगस्त 2024 के दौरान कुल प्रोडक्शन 290mt (+3% YoY) तक पहुंच गया और डिस्पैच 308mt (+1% YoY) रहा। हाल ही में वॉल्यूम ग्रोथ में सुस्ती मुख्य रूप से अनियमित मानसून (विशेष रूप से प्रमुख कोयला उत्पादक राज्यों – ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में) के कारण है।”

ब्रोकरेज ने कहा, “अप्रैल-अगस्त 2024 के दौरान कुल डिस्पैच में से COAL ने थर्मल पावर इंडस्ट्री को ~81% सप्लाई की। COAL ने वित्त वर्ष 2025 में 838mt प्रोडक्शन करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें पावर सेक्टर से बढ़ती मांग (~80% शेयर) की मदद मिली है, जिसमें कुल वॉल्यूम का ~15% ई-ऑक्शन के तहत डिस्पैच शामिल है। FY24 में COAL ने अपने वार्षिक उत्पादन लक्ष्य का 100% हासिल किया। सब्सिडियरी कंपनियों (BCCL, CCL, NCL, WCL और MCL) ने अपने लक्ष्य को पार कर लिया। वित्त वर्ष 24 में सुस्त शुरुआत के कारण SECL और ECL में प्रोडक्शन 98% और 93% तक सीमित रहा।”

Coal India ने 4 साल में दिया 290% रिटर्न

कोल इंडिया के शेयरों का 52-वीक हाई 544.70 रुपये और 52-वीक लो 254.75 रुपये है। पिछले कुछ समय में कंपनी के शेयर दबाव में है। पिछले एक महीने में स्टॉक में 8 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले 6 महीने में इसने 6 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 28 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसने 78 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 4 साल में इसने 290 फीसदी का मुनाफा कराया है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *