शेयर बाजार में भारी तेजी, Sensex पहली बार 83,000 के पार; ₹6 लाख करोड़ की कमाई से निवेशक मालामाल – share market at new record high sensex first time cross 83000 investors wealth surges rs 6 lakh crore in a day

Share Market Today: आखिरी घंटे में हुई भारी खरीदारी से शेयर बाजार आज 12 सितंबर को नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा। सेंसेक्स ने जहां पहली बार 83,000 अंक को पार किया। वहीं निफ्टी भी 470 अंक उछलकर 25,400 पर पहुंच गया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज एक दिन में करीब 6 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक तेजी ऑटो, मेटल और एनर्जी शेयरों में देखने को मिली। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी क्रमश: 1.32 फीसदी और 0.79 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 1,439.55 अंक या 1.77 फीसदी की छलांग लगाकर 82,962.71 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान इसने 83,116.19 अंक का अपना नया ऑलटाइम हाई छुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 470.45 अंक या 1.89 फीसदी चढकर 25,388.90 के स्तर पर बंद हुआ। इसने भी आज 25,433.35 अंक का अपना नया रिकॉर्ड हाई बनाया

निवेशकों ने ₹5.9 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 12 सितंबर को बढ़कर 466.66 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 11 सितंबर को 460.76 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 5.9 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 5.9 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

भारी तेजी के बीच बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर आज हरे निशान में हुए। इसमें एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में 3.87 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद भारती एयरटेल (Bharti Airtel), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) और अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर 3.68 फीसदी से लेकर 2.94 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

दूसरी ओर आज सेंसेक्स का सिर्फ एक शेयर, नेस्ले इंडिया (Nestle India) आज 0.09 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 20 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर 5.74 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एनटीपीसी (NTPC), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) और लर्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में 1.51 फीसदी से 1.83% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex56

2,335 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,069 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,335 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,612 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 122 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 278 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 36 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex56f

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- HDFC Bank का बड़ा प्लान, इस कारण ICICI Bank समेत दुनिया के दिग्गज बैंकों को लोन बेचने की है तैयारी

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *