Tata Communications July-September Quarter Result: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 2.7 प्रतिशत बढ़कर 227.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2023 तिमाही में मुनाफा 221.26 करोड़ रुपये का था।
Tata Communications Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 3% बढ़ा, शेयर 4% टूटा – tata communications q2 results consolidated net profit up 3 percent year on year in july september 2024 income rises 18 percent
स्टॉक एक्सचेंजेस को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि कुल कंसोलिडेटेड इनकम सितंबर 2024 तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 5,781.47 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 4,897.86 करोड़ रुपये थी।
FY25 की पहली छमाही में मुनाफा 7% घटा
अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में कंपनी की कुल कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 11,441.18 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह आंकड़ा 9,857.85 करोड़ रुपये था। छमाही के दौरान कंपनी के कुल खर्च 10,832.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो सितंबर 2023 छमाही में 9,057.68 करोड़ रुपये के थे। इस बीच कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 7 प्रतिशत घटकर 560.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सितंबर 2023 छमाही में 603.01 करोड़ रुपये था।
2 सप्ताह में Tata Communications शेयर 14% टूटा
17 अक्टूबर को टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर बीएसई पर 4.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1834.30 रुपये पर सेटल हुआ। दिन में शेयर ने 1934.75 रुपये का हाई और 1813.90 रुपये का लो छुआ। कंपनी का मार्केट कैप 52200 करोड़ रुपये पर आ गया है। पिछले 2 सप्ताह में शेयर में 14 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। कंपनी में सिंतबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 58.86 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।