Bulk Deals: मधुसूदन केला की पत्नी ने गोदावरी बायो-रिफाइनरीज में खरीदे 5 लाख शेयर, इन स्टॉक्स में भी हुई बल्क डील – bulk deals madhusudan kela wife picks up 1 2 percent stake in godavari biorefineries ltd

Bulk Deals: मधुसूदन केला की पत्नी माधुरी मधुसूदन केला ने गोदावरी बायो-रिफाइनरीज लिमिटेड (Godavari Bio-refineries) में निवेश किया है। उन्होंने कंपनी के 5 लाख शेयर खरीदे हैं, जो कि 1.19 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। माधुरी मधुसूदन केला ने यह खरीदारी 335.66 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की है। इसके अलावा, कैप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड ने गोदावरी बायो-रिफाइनरीज के 374,382 शेयर या 0.89 फीसदी शेयर 327.98 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे।

गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज के शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट

एथेनॉल कंपनी गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 11 फीसदी से अधिक डिस्काउंट पर एंट्री हुई। इस आईपीओ के तहत 352 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आज BSE पर इसकी 310.55 रुपये और NSE पर 308.00 रुपये पर एंट्री हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को 11 फीसदी से अधिक का नुकसान हो गया। हालांकि, बाद में कंपनी के शेयर BSE पर 342.85 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

इन शेयरों में भी बल्क डील

Nav कैपिटल वीसीसी – Nav कैपिटल इमर्जिंग स्टार फंड ने फोनबॉक्स रिटेल लिमिटेड में 87,000 शेयर या 0.85 फीसदी हिस्सेदारी 154.3 रुपये प्रति शेयर पर बेची है। वहीं, उसने श्री टेकटेक्स लिमिटेड में 204,000 शेयर या 0.82 फीसदी हिस्सेदारी की बिकवाली 62.94 रुपये प्रति शेयर पर की। श्री टेकटेक्स के शेयर 6.26 प्रतिशत चढ़कर 63.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

टोरेंट इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने दो लेन-देन में टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के कुल 4,972,020 शेयर या 1.46 फीसदी हिस्सेदारी 3104.4 रुपये और 3103.07 रुपये प्रति शेयर पर बेचे। टोरेंट फार्मास्युटिकल्स के शेयर आज 2.30 फीसदी गिरकर 3137.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *