Catalyst Wealth के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Bharti Airtel का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा – bharti airtel option will give huge profit and jspl oberoi realty siemens are big bets of axis securities in f and o

Top F&O Calls: बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आये। बाजार पर आईटी शेयरों की कमजोरी का असर देखने को मिला है। निफ्टी में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते हुए लाल निशान में नजर आये। एफएंडओ की बात करें तो आदित्य बिड़ला कैपिटल, परसिस्टेंट सिस्टम्स, बलरामपुर चीनी, एमफैसिस, मणप्पुरम फाइनेंस, एलएंडीटी टेक सर्विसेस के शेयर लाल निशान में दिखाई दिये। इस बीच आज Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24300, 24400 और 24500 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24200, 24100 और 24000 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 51800, 51900 और 52000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51600, 51500 और 51400 के स्तर पर नजर आये।

सिर्फ 3 दिन में 4% से ज्यादा रिटर्न कमाया, आज कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने इन 6 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत के शानदार एफएंडओ कॉल्स

JSPL Future : खरीदें – 926 रुपये, टारगेट – 985 रुपये, स्टॉपलॉस – 905 रुपये

Oberoi Realty Future : खरीदें – 1965 रुपये, टारगेट – 2030 रुपये, स्टॉपलॉस – 1938 रुपये

Siemens Future : खरीदें – 6988 रुपये, टारगेट – 7200 रुपये, स्टॉपलॉस – 6918 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः Bharti Airtel

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कहा कि उन्होंने Bharti Airtel पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Bharti Airtel की नवंबर की एक्सपायरी वाली 1640 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। प्रशांत सावंत ने कहा कि इसमें 33 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 48/55 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 17 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *