बाजार में आज गहरी लाली रही। लेकिन बिकवाली की इस आंधी के बीच एक शेयर ऐसा भी है जो मजबूती से खड़ा रहा। जी हां, 6 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाकर L&T आज का हीरो ऑफ द डे बना हुआ है। L&T की इस तेजी के क्या मायने हैं। उसके नतीजों में ऐसा क्या था कि शेयर कमाल कर रहा है। इस पर सीएनबीसी -आवाज की तरफ से पेश है खास रिसर्च।
Hero of the day stock : L&T के नतीजों को बाजार ने दी सलामी, 6 % भागा शेयर, जानिए आगे कैसी रह सकती है चाल – hero of the day stock market salutes landts results stock rises by 6 percent know what could be the future trend
L&T में जोरदार तेजी क्यों?
L&T के नतीजों को बाजार की सलामी मिली है। जिसके चलते शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल हासिल करता दिखा है। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5 फीसदी तो रेवेन्यू 20 फीसदी बढ़ा। है। इसके चलते ब्रोकरेज हाउस भी स्टॉक पर बुलिश हो गए हैं। CLSA ने मौजूदा भाव से 22 फीसदी ऊपर के लक्ष्य दिए है। नोमूरा भी बोला है कि मैनेजमेंट का गाइडेंस कायम रखना पॉजिटिव है।
दूसरी तिमाही में कंपनी का कोर P&M प्रोजेक्ट और मैन्युफैक्चरिंग मार्जिन 20 बेसिस प्वाइंट बढ़ा है। कोर P&M प्रोजेक्ट और मैन्युफैक्चरिंग मार्जिन में सालाना आधार पर 7.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कोर मार्जिन से थोड़ी निराशा हुई है। पहली छमाही में ऑर्डर इनफ्लो से पॉजिटिव सरप्राइज देखने को मिला है। कंपनी ने सभी तरह के गाइडेंस बरकरार रखे हैं। 5.1 ट्रिलियन के साथ मजबूत ऑर्डरबुक है। कंपनी थर्मल पावर BTG हिस्से के लिए सेलेक्टिव बोली लगाएगी। कंपनी भारत में पावर प्लांट EPC प्रोजेक्ट को लेकर रुख बदलेगी।
L&T: Q2 की खास बातें
कंसोली डेटेड ऑर्डर इनफ्लो सालाना आधार पर 10 फीसदी घटकर 80,000 करोड़ रुपए पर रहा है। ऑर्डर बुक सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 5.1 ट्रिलियन रुपए पर रही है। सितंबर तक ऑर्डर बुक में 40 फीसदी हिस्सा विदेशी ऑर्डर का था। शॉर्ट टर्म में ऑर्डर पाइपलाइन 8.1 लाख करोड़ रुपए होना संभव है।
नतीजों के बाद L&T पर ब्रोकरेज भी बुलिश हैं
CLSA ने L&T पर OUTPERFORM कॉल देते हुए 4,151 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। वहीं, नोमुरा ने इस स्टॉक पर BUY कॉल देते हुए 4,100 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। BERNSTEIN ने L&T पर OUTPERFORM कॉल देते हुए 3,891 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। वहीं, MS ने इस स्टॉक पर OVERWEIGHT कॉल देते हुए 3,857 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।