Multibagger Share: इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाने वाली एक कंपनी के शेयर ने केवल 6 महीनों में निवेशकों का पैसा 155 प्रतिशत बढ़ा दिया है। केवल 3 महीनों के अंदर शेयर की कीमत 80 प्रतिशत और 5 साल में 2800 प्रतिशत मजबूत हुई है। अब कंपनी बोनस शेयर देने जा रही है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान हो चुका है। यह स्टॉक है Bajaj Steel Industries।
Multibagger Stock: 5 साल में ₹113 से ₹3294 पर पहुंचा शेयर, ₹1 लाख के बने ₹29 लाख – multibagger stock bajaj steel industries share has given 2800 percent return in 5 years turned rs 1 lakh to rs 29 lakh now giving bonus share
1961 में शुरू हुई यह कंपनी कॉटन गिनिंग और प्रेसिंग मशीनरी, प्रीफैब्रिकेटेड बिल्डिंग स्ट्रक्चर और रिलेटेड प्रोडक्ट्स की एक प्रमुख मैन्युफैक्चरर है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में जनरल इंजीनियरिंग फैब्रिकेशन, मशीनिंग, इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिकल पैनल मैन्युफैक्चरिंग, स्टील डोर, लेजर कटिंग मशीन और अन्य इंजीनियरिंग सर्विसेज शामिल हैं।
5 साल में ₹2 लाख के बने ₹58 लाख
बजाज स्टील इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई पर 31 अक्टूबर को 3294.05 रुपये पर बंद हुआ। 5 साल पहले 31 अक्टूबर 2019 को शेयर की कीमत 113.5 रुपये थी। इस तरह रिटर्न बना 2802.25 प्रतिशत। इस बेसिस पर अगर कैलकुलेट करें तो 5 साल पहले अगर शेयर में किसी ने 50000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो अमाउंट 14 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 1 लाख रुपये का निवेश 29 लाख रुपये और 2 लाख रुपये का निवेश 58 लाख रुपये बन चुका होगा।
बजाज स्टील इंडस्ट्रीज में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 48.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने पिछले एक साल में 216 प्रतिशत और केवल 1 सप्ताह में लगभग 11 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 1700 करोड़ रुपये है। शेयर ने बीएसई पर 3 अक्टूबर 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 3,499.75 रुपये छुआ था।
Bajaj Steel Industries के बोनस शेयर के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट
बजाज स्टील इंडस्ट्रीज 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट रिवाइज कर 12 नवंबर 2024 तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। इसका मतलब हुआ कि शेयरहोल्डर्स को कंपनी के मौजूदा 1 शेयर पर 3 नए शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।