Market today:बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 202.15 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,740.03 पर और निफ्टी 47.80 अंक या 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,293.00 पर दिख रहा है। करीब 2239 शेयरों में तेजी, 786 शेयरों में गिरावट और 103 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो भारतीय इक्विटी इंडेक्स 30 अक्टूबर को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 426.85 अंक या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 79,942.18 पर और निफ्टी 126 अंक या 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 24,340.80 पर बंद हुआ था।
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर – stock market today-top 10 news-market outlook for 31 october-trends in the gift nifty
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
निफ्टी की मंथली एक्सपायरी आज, ट्रेड सेट-अप कमजोर
निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन ट्रेड सेटअप कमजोर दिख रहा है। गिफ्ट निफ्टी 110 प्वाइंट नीचे है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली है। अमेरिकी बाजारों में आधे फीसदी तक की गिरावट आई है। क्रूड भी ढ़ाई परसेंट से ज्यादा उछला है।
L&T के अच्छे नतीजे
दूसरी तिमाही में L&T के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे है। मुनाफा 5 फीसदी तो रेवेन्यू 20 फीसदी बढ़ा है। हालांकि कोर मार्जिन फ्लैट रहा है। कंपनी ने अपने गाइडेंस कायम रखे हैं।
टाटा पावर के नतीजे मिले-जुले
टाटा पावर के नतीजे ऑपरेशनली बेहतर रहे हैं। पावर डिमांड कम रहने से रेवेन्यू अनुमान से कम रहा है। लेकिन EBITDA और मुनाफा उम्मीद से कहीं बेहतर रहे हैं। मार्जिन में 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।
बायोकॉन के नतीजे कमजोर
बायोकॉन के दूसरी तिमाही के नतीजे कमजोर रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 84 फीसदी घटा है। EBITDA और मार्जिन पर भी दबाव दिखा है। वहीं रेवेन्यू करीब 4 फासदी बढ़ा है। सभी आंकड़े अनुमान से कम रहे हैं।
रिकॉर्ड हाई पर सोना
सोना इंटरनेशनल मार्केट में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। COMEX पर सोना 2800 डॉलर के पार निकल गया है। चांदी 12 सालों की ऊंचाई के करीब बरकरार। सोने-चांदी को US Q3 के GDP आंकड़ों ने सहारा दिया है।
गिफ्ट निफ्टी
गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। फिलहाल ये 111 अंक यानी 0.46 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,262.50 को आसपास दिख रहा है।
एशियाई बाजारों में कमजोरी
गुरुवार को एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। निवेशकों की नजरें बैंक ऑफ जापान के ब्याज दर निर्णय तथा चीन के प्रमुख कारोबारी आंकड़ों पर टिकी हुई हैं। निक्केई 1.09 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, हैंग सेंग में 0.47 फीसदी की बढ़त दिख रही है। कोस्पी में 0.89 फीसदी की कमजोरी है।
अमेरिका बाजार
चिप स्टॉक में गिरावट और निवेशकों द्वारा कॉर्पोरेट आय के आंकड़ों का इंतजार किए जाने के कारण बुधवार को अमेरिकी शेयर सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 91.51 अंक या 0.22% गिरकर 42,141.54 पर आ गया, एसएंडपी 500 19.25 अंक या 0.33% गिरकर 5,813.67 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 104.82 अंक या 0.56% गिरकर 18,607.93 पर आ गया।
यूएस बॉन्ड यील्ड
गुरुवार के शुरुआती कारोबार में अमेरिकी 10-ईयर ट्रेजरी 33 बीपीएस गिरकर 4.28 प्रतिशत पर आ गई, जबकि अमेरिकी 2-ईयर ट्रेजरी 30 बीपीएस गिरकर 4.17 प्रतिशत पर आ गई।
डॉलर इंडेक्स
इस सप्ताह के अंत में नौकरियों के आंकड़ों और अगले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिकी डॉलर में गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 104.15 के स्तर पर दिख रहा है।
FIIs का एक्शन
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 30 अक्टूबर को 4,613 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 4,518 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।