Multibagger Share: सही जगह निवेश करके पैसों को जल्द से जल्द दोगुना, तीन गुना करने की हर कोई सोचता है। ऐसे में शेयरों में पैसे लगाकर अमीर बनने की कोशिश करना नया नहीं है। अनिश्चितता से भरे शेयर बाजार में कौन सा शेयर कब आसमान छूने लगेगा, कहा नहीं जा सकता। अब SG Finserve Ltd को ही ले लीजिए। 5 साल पहले इस शेयर की कीमत देखकर कोई नहीं कह सकता था कि यह अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है। लेकिन इसने पिछले 5 वर्षों में 16877 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
Multibagger Stock: ₹1 लाख के बना दिए ₹1 करोड़, इस शेयर ने 5 साल में दिया 16877% से ज्यादा रिटर्न – multibagger stock sg finserve share has given more than 16877 percent return in five years turned rs 1 lakh to rs 1 crore
SG Finserve का शेयर 1 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग खत्म होने पर बीएसई पर 458.40 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई के डेटा की मानें तो शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 16877.78 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। ऐसे में अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो निवेश लगभग 17 लाख रुपये बन चुका होगा। इसी तरह 20000 रुपये का निवेश लगभग 34 लाख रुपये, 50000 रुपये का निवेश लगभग 85 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा।
जुलाई 2015 में लिस्ट
SG Finserve शेयर बाजारों में जुलाई 2015 में लिस्ट हुई। कंपनी को साल 2019 में RBI की ओर से NBFC के तौर पर काम करने के लिए लाइसेंस मिला। शेयर पिछले 1 महीने में 8 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़का है। कंपनी का मार्केट कैप 2,500 करोड़ रुपये से ज्यादा है। बीएसई पर शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 576 रुपये 12 जनवरी 2024 को छुआ था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 325 रुपये 10 जुलाई 2024 को देखा था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।