NIfty Trading Plan : निफ्टी ने अपने दो दिन के तेजी के क्रम को तोड़ दिया। 7 नवंबर को निफ्ची ने दैनिक चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न फॉर्मेशन के साथ एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी एक बार फिर क्लोजिंग बेसिस पर 24,500 के स्तर को बनाए रखने में विफल रहा जो 24,800-25,000 की ओर आगे बढ़ने के लिए एक अहम स्तर है। बाजार जानकारों का कहना है कि जब तक इंडेक्स इस स्तर से नीचे रहता है, तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए 24,000 के स्तर पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी भी 51,700 पर सपोर्ट और 52,600 पर रजिस्टेंस के साथ रेंडबाउंड कारोबार होने की उम्मीद है।
Trading Plan: क्या निफ्टी 24000 के ऊपर टिकने में रहेगा कामयाब, बैंक निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर रहेगा कायम? – trading plan will nifty be able to stay above 24000 will bank nifty remain above all important moving averages
निफ्टी आउटलुक और रणनीति
चॉइस ब्रोकिंग में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,800, 25,200 पर रजिस्टेंस और 24,000, 23,650 पर सपोर्ट है। गिरावट पर 23,900 के स्तर के निकट 23,550 के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदें, 25,000 और 25,200 के स्तर को लक्ष्य बनाएं।
स्टॉक्सबॉक्स में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेय रानाडिवे का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,500, 24,800 पर रजिस्टेंस और 24,000, 23,800 पर सपोर्ट है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अनुकूल प्रतीत होती है। 23,900 पर स्टॉप-लॉस के साथ 24,100 के स्तर के आसपास निफ्टी में खरीदारी करें 24,450 और 24,600 का लक्ष्य रखें।
बोनान्ज़ा पोर्टफोलियो के ड्रूमिल विथलानी का कहना निफ्टी के लिए 24,500, 24,600 पर रजिस्टेंस और 24,000, 23,800 पर सपोर्ट है। 24,500 के स्टॉप-लॉस के साथ 24,300 के निकट बेचें, 24,000 और 23,800 का लक्ष्य रखें।
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
बैंक निफ्टी – आउटलुक और पोजिशनिंग
मंदार भोजने का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,800, 53,000 पर रजिस्टेंस और 51,600, 51,300 पर सपोर्ट है।51,500 के स्तर के निकट गिरावट पर खरीदें, क्लोजिंग बेसिस पर 51,200 के स्टॉप-लॉस के साथ, 53,000-53,500 के स्तर का लक्ष्य रखें।
अमेय रानाडिवे का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,500, 53,000 पर रजिस्टेंस और 51,500, 51,000 पर सपोर्ट है। 51,700 के आसपास खरीदारी करें 51,350 पर स्टॉप-लॉस सेट करें, 52,050 और 52,500 का लक्ष्य रखें।
ड्रूमिल विथलानी का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,500, 53,000 पर रजिस्टेंस और 51,000, 51,500 पर सपोर्ट है। वीकली एक्सपायरी पर 52,500 कॉल और 51,500 पुट बेचें।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 52,350, 52,500 पर रजिस्टेंस और 51,500, 51,500 पर सपोर्ट है। 52,500 के स्टॉप-लॉस के साथ उछाल पर बेचें। 51,500 और 51,000 का टारगेट रखें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।