Indian Hotels Share price: कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों के बीच बेहतर स्टॉक्स की तलाश करना निवेशकों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में अगर आप इस समय किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में जुलाई-सितंबर तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं, जिसके बाद इसके शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। बीते शुक्रवार को इसके शेयरों में 7.23 फीसदी की मजबूत तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 733.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
Tata Stock: Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, गिरते बाजार में भी दी खरीदारी की सलाह – indian hotels share price brokerage firm bullish buy target of rs 770 motilal oswal
कैसे रहे Indian Hotels के तिमाही नतीजे
जुलाई-सितंबर तिमाही में इंडियन होटल्स कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 232 फीसदी का तगड़ा उछाल आया है। कंपनी ने इस अवधि में 554.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 167 करोड़ रुपये था।
सितंबर तिमाही के दौरान इंडियन होटल्स कंपनी का रेवेन्यू 27.4 फीसदी बढ़कर 1,826 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू 1433 करोड़ रुपये था। चालू तिमाही में कंपनी की कुल आय 1890.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 1890.2 करोड़ रुपये हो गई।
सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च एक साल पहले की समान अवधि के 1248.68 करोड़ रुपये से बढ़कर 1502 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी का EBITDA 501.27 करोड़ रुपये रहा, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 354.78 करोड़ रुपये था, जो 41.3 फीसदी की वृद्धि है।
कितना है Indian Hotels का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म की मानें तो इंडियन होटल्स कंपनी के शेयरों में आगे भी रैली देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने 7 नवंबर 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कंपनी के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 770 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में आगे 5 फीसदी की तेजी की संभावना बन रही है।
Indian Hotels ने 5 साल में दिया 665% रिटर्न
Indian Hotels के शेयरों का 52-वीक हाई 742.60 रुपये और 52-वीक लो 403.10 रुपये है। शुक्रवार की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.04 लाख करोड़ रुपये हो गया है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में साढ़े तीन फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 34 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 67 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 78 फीसदी का मजबूत रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसने 665 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा कराया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।