मुनाफा दो गुना बढ़ने के बावजूद टूटा ये ऑटो एंसीलिरी स्टॉक, मैनेजमेंट से जानें आगे की प्लानिंग – samvardhana motherson share price decline even the rise in profit know the management planning for future

SAMVARDHANA MOTHERSON share price: संवर्धन मदरसन (SAMVARDHANA MOTHERSON) की दूसरी तिमाही में आय 18 परसेंट और मुनाफा 3 गुना से ज्यादा बढ़ा है। कंपनी का EBITDA ग्रोथ 23 परसेंट रही। मार्जिन भी 30 bps बढ़कर 8.5 परसेंट पहुंच गया है। सालाना आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 201 करोड़ रुपये से बढ़कर 879 करोड़ रुपये हो गया। कंसोलिडेटेड आय 23,527 करोड़ रुपये से बढ़कर 27,811 करोड़ रुपये रही। कंपनी का EBITDA 1,987 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,446 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 8.5% से बढ़कर 8.8% रही। इसके बावजूद आज कंपनी के स्टॉक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है। आज सुबह 11.20 बजे स्टॉक 2.81 प्रतिशत या 4.67 रुपये गिर कर 161.37 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

कंपनी की ऑर्डर बुक 88 अरब डॉलर

कंपनी के नतीजों और आगे की प्लानिंग पर बात हुए SAMVARDHANA MOTHERSON के COO पंकज मित्तल ने कहा कि अनिश्चितता के माहौल में भी कंपनी के नतीजे अच्छे रहे हैं। कंपनी की ऑर्डर बुक 88 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। इमर्जिंग मार्केट में ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट पर कंपनी का फोकस है।

आने वाली 2 तिमाहियों में प्रदर्शन बेहतर रहने का अनुमान

मित्तल ने कहा कि सभी तरह के वाहनों में हमारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है। हमारी ऑर्डर बुक का 24% EV सेगमेंट से आता है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में EV का विस्तार अनुमान से कम हुआ है। वैसे भी सीजन के अनुसार हर साल इस तिमाही कमजोरी रहती ही है। आने वाली 2 तिमाहियों में प्रदर्शन बेहतर रहने का अनुमान है। कैपेक्स का गाइडेंस क्यों कम किया, ये सिर्फ ग्लोबल मार्केट के लिए है या भारत भी शामिल है। उन्होंने कहा कि कुछ जगह EV लॉन्चिंग में देरी हो रही है। लेकिन हमारी कंपनी का गाइडेंस 5000 करोड़ रुपये के करीब तय किया गया है।

कंपनी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स का पहला प्लांट शुरू किया

नॉर्थ अमेरिका में कंपनी का 20% का कारोबार है। कंपनी को रीजनल मैन्युफैक्चरिंग का फायदा मिलेगा। ज्यादा दूर से सामान लाने जैसी हमें कोई समस्या नहीं है। कंपनी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स का पहला प्लांट शुरू किया है। नॉन ऑटो सेगमेंट में जापान की एक कंपनी के साथ JV भी किया है। नॉन ऑटो सेगमेंट में 3000 करोड़ का सालाना बिजनेस है।

कंपनी पर ग्राहकों का बढ़ा भरोसा

वहीं, एसएमआईएल के चेयरमैन विवेक चंद सहगल (Vivek Chaand Sehgal, Chairman, SMIL) ने कहा कि नतीजे अनिश्चित माहौल में हमारी ताकत और एडाप्टिब्लिटी को दर्शाते हैं। “हमारा ऑटोमोटिव बुक कारोबार लगभग $88 बिलियन का है और यह लगातार बढ़ रहा है। इससे हमारे ग्राहकों का हम पर भरोसा झलकता है।” सहगल ने कहा कि गैर-ऑटोमोटिव व्यवसाय लगातार बढ़ रहा है, जिससे स्थिरता और डावर्सिफिकेशन हो रहा है।

कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस

Samvardhana Motherson का शेयर कल 12 नवंबर को ट्रेडिंग के आखिरी घंटे में 5% नीचे गिर गया था। पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 14 परसेंट से ज्यादा गिर गया। जबकि एक महीने में ये करीब 24 परसेंट गिर गया है। लेकिन पिछले साल से अब तक इसमें करीब 58 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *