Nazara Tech के शेयर गिरते बाजार में 3% उछले, कंपनी ने ONDC के साथ की साझेदारी – nazara tech share price gain on tie up with ondc to launch in game monetisation

Nazara Tech share: नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 12 नवंबर को 3 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर इस समय 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ 893.2 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। इस खबर के बाद नजारा टेक के शेयरों में खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6836 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1124.15 रुपये और 52-वीक लो 590.85 रुपये है।

क्या है Nazara Tech का प्लान?

साझेदारी के तहत नाजारा टेक और ONDC एक इन-गेम मोनेटाइजेशन प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे, जिसे गेम डेवलपर्स को उनके मोनेटाइजेशन प्रयासों को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। gCommerce नाम का यह प्लेटफॉर्म डेवलपर्स को गेम के भीतर ई-कॉमर्स को इंटीग्रेट करने में सक्षम बनाएगा, जिससे उन्हें रेवेन्यू मिलेगा। कंपनी ने कहा कि प्लेटफॉर्म फिलहाल लॉन्च के चरण में है और इसे FY26 की पहली तिमाही से गेम डेवलपर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

गेम डेवलपर्स के पास 10 कैटेगरी में सेलर्स की एक विस्तृत रेंज तक एक्सेस होगी। वे gCommerce प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्लेयर्स द्वारा किए गए प्रत्येक सफल ट्रांजेक्शन के लिए कमीशन भी हासिल करेंगे।

Nazara Tech के CEO का बयान

नजारा टेक्नोलॉजीज के सीईओ नितीश मित्तरसेन ने कहा कि यह पहल गेम डेवलपर्स को इफेक्टिव मोनेटाइजेशन सॉल्यूशन के साथ मदद करने की कंपनी की रणनीति में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा, “यह हमारे गेमर्स के लिए ओवरऑल एक्सपीरियंस को भी समृद्ध करेगा।” पिछले 6 महीने में नजारा टेक के शेयरों ने 46 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले एक साल में इसमें महज 8 फीसदी की तेजी आई है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *