Nykaa Shares: ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाली नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) के लिए सितंबर तिमाही धमाकेदार रही। हालांकि इसके बावजूद आज मार्केट की ब्लडबाथ में यह भी लाल हो गया और 5 फीसदी से अधिक टूट गया। वहीं ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इसके टारगेट प्राइस में कटौती तो की है लेकिन फिर से खरीदारी की ही रेटिंग दी है। शेयरों की बात करें तो आज इसके शेयर BSE पर 3.12 फीसदी की गिरावट के साथ 172.10 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 5.32 फीसदी टूटकर 168.20 रुपये के भाव तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 13 फरवरी 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 139.95 रुपये पर था और 23 अगस्त 2024 को एक साल के हाई 229.90 रुपये पर था।
Nykaa Shares: शानदार तिमाही नतीजे के बावजूद 5% टूटे शेयर, अब क्या करें? ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस – nykaa share price slips after q2 results brokerage cuts target price but retains buy rating
कैसी रही Nykaa के लिए सितंबर तिमाही?
सितंबर तिमाही में नायका का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 72 फीसदी बढ़कर 10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 24 फीसदी उछलकर 1875 करोड़ रुपये पर पहुंचा। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो EBITDA भी 29 फीसदी उछलकर 103.7 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन 0.18 फीसदी सुधरकर 5.5 फीसदी पर पहुंच गया।
किस टारगेट प्राइस पर लगाएं नायका में पैसा?
ब्रोकरेज फर्म नुवामा के मुताबिक ब्यूटी सेगमेंट के नेट सेल्स वैल्यू की सालाना ग्रोथ 25 फीसदी और फैशन सेगमेंट्स के नेट सेल्स वैल्यू की सालाना ग्रोथ 13 फीसदी रही। नुवामा का कहना है कि इंडस्ट्री में ओवरऑल सुस्ती के चलते नायका के फैशन बिजनेस में सुस्ती जारी रही। त्योहारों की खरीदारी चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही में शिफ्ट होने के चलते ही सुस्ती आई। नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक मार्केटिंग पर बढ़ते खर्च ने मार्जिन पर असर डाला। इन सब वजहों से ब्रोकरेज ने इसके टारगेट प्राइस को 220 रुपये से घटाकर 205 रुपये कर दिया है लेकिन फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। खरीदारी की रेटिंग ब्रोकरेज फर्म ने इसलिए दी है क्योंकि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में त्योहारी खरीदारी और वेडिंग सीजन के चलते कारोबारी सुधार दिख सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।