Midcap Mantra: बाजार में MIDCAP शेयरों में हेल्थकेयर शेयरों में तेजी नजर आई। इसमें Dishman, Neuland, शिल्पा मेडिकेयर और मार्कसंस के शेयर शामिल रहे। रियल्टी शेयरों में मजबूती नजर देखने को मिली। जिसमें Oberoi, DLF, लोढा और ब्रिगेड शेयर उछल गये। दूसरी तरफ एनर्जी शेयरों में गिरावट नजर आई। इसमें चेन्नई पेट्रोलियम, IGL, GSPLऔर MRPL के शेयर शामिल हैं। इसके साथ IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। इसमें Happiest Mind, सोनाटा सॉफ्ट, 63 moons और LTTS के शेयर शामिल हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के मिडकैप मंत्रा शो में आज manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने मिडकैप सेगमेंट से अच्छे स्टॉक्स बताने के साथ बाजार पर अपनी राय दी।
निफ्टी 23500 के नीचे फिसला तो आ सकती है 300 प्वाइंट्स की गिरावट, जानें किन स्टॉक्स में ट्रेड से होगा मुनाफा – if nifty slips below 23500 it may fall by 300 points know which stocks will be profitable by trading
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल निफ्टी पर राय
मानस जायसवाल ने कहा कि निफ्टी में अभी तक कोई रिवर्सल देखने को नहीं मिला है। निफ्टी ने एक बार थोड़ा उछाल दिखाया लेकिन वह ऊपरी लेवल्स पर टिकन में नाकामयाब रहा। ऊपरी लेवल्स पर निफ्टी में सेलिंग प्रेसर देखने को मिला। इसमें अभी तक का ट्रेंड निगेटिव है। निफ्टी में 23543 के स्तर पर 23700 के स्टॉपलॉस के साथ शॉर्ट कॉल ली जा सकती है। निफ्टी अगर 23500 के नीचे फिसलता है तो इसमें और 300 प्वाइंट्स की गिरावट देखने को मिल सकती है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल की बैंक निफ्टी पर राय
बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग के बारे में उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी में भी कमजोरी नजर आ रही है। इसमें करेंट लेवल पर ट्रेड नहीं लेना है। लेकिन अगर इंडेक्स में 50000 के लेवल नीचे ब्रेकडाउन आता है। इसमें फ्रेश शॉर्ट कॉल ली जा सकती है। उसमें 50400 पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। यहां पर हेड एंड शोल्डर का ब्रेकडाउन पैटर्न बन रहा है। इंडेक्स के 50000 के नीचे गिरने पर 1000 प्वाइंट की गिरावट आ सकती है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल के पसंदीदा शेयर
BPCL : बेचें – 299 रुपये, टारगेट – 290 रुपये, स्टॉपलॉस – 304 रुपये
ITC : बेचें – 464 रुपये, टारगेट – 455 रुपये, स्टॉपलॉस – 468 रुपये
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)