बाजार में अभी और करेक्शन मुमकिन, डिफेंस शेयरों में पैनिक करने की जरुरत नहीं -प्रकाश दीवान – further correction is possible in the market no need to panic in defense stocks – prakash dewan

अब मार्केट आउटलुक पर बात करते हुए prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान ने कहा कि बाजार के इस करेक्शन में हमें पर छोटो-मझोलो शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसके बाद लॉर्ज कैप शेयरों में इरोजन देखने को मिला। बाजार को अभी भी स्टेबल होने में कुछ समय लग सकता है। इस समय मार्केट लेवल से ज्यादा इवेंट कैलेंडर पर फोकस करने की जरूरत है। आगे होने वाले तमाम इवेंट्स की वजह से बाजार काफी वोलेटाइल रहेगा। इसमें बाजार की गिरावट भी बढ़ सकती है। लेकिन कितनी गिरावट होगी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। लेकिन ये कहा ज सकता है कि समय के हिसाब से गिरावट का ये दौर लंबा चल सकता है।

प्रकाश दीवान ने आगे कहा कि बाजार को स्टेबल होने में समय लगेगा। FIIs का रुख तेजी से बदल रहा है। बाजार में लंबा टाइम करेक्शन संभव है। अगले तीन-चार महीने तक उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि खराब नतीजों वाले शेयरों के PE बैंड घटे हैं। कंजम्प्शन में ग्रोथ की कमी आई है। आगे रेलवे और डिफेंस में ग्रोथ आने पर बुल बैक संभव है। डिफेंस शेयरों में पैनिक करने की जरुरत नहीं है। रेलवे, पावर और डिफेंस लॉन्ग टर्म स्टोरी हैं। इन शेयरों में लंबी अवधि में अच्छा पैसा बनेगा।

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए प्रकाश ने कहा कि FMCG में ITC के अर्निंग्स स्टेबल नजर आ रहे हैं। ITC को होटल बिजनेस से सपोर्ट मिलेगा। इस शेयर में लंबे नजरिए से पैसे लगाने की सलाह होगी। पेंट सेक्टर में Asian Paints की लीडरशिप को चुनौती मिल रही है। एशियन पेंट्स ग्रोथ के लिए कई तरह के कदम उठा रही है। एशियन पेंट्स को प्रीमियम वैल्युएशन ही मिलता रहेगा।

प्रकाश ने ऑटो सेक्टर पर बात करते हुए कहा कि ऑटो में स्लोडाउन बहुत लंबा नहीं चलने की उम्मीद है। ऑटो में M&M बेहतर पोजिशन पर है। बैंक शेयर भी प्रकाश को पसंद हैं। उनका कहना है कि बड़े बैंकों की स्थिति बेहतर नजर आ रही है। केमिकल कंपनियों पर बात करते हुए प्रकाश ने कहा कि लैटिन अमेरिका से एग्रो केमिकल कंपनियों को फायदा संभव है। केमिकल की MNCs कंपनियां पहले चलेंगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *