Suzlon Energy Share Price: थम गई पांच दिनों की गिरावट, 5% उछलकर शेयर अपर सर्किट पर, चार्ट पर अब ऐसी है सेहत – suzlon energy share price jumps 5 percent to upper circuit what should investors do check target price

Suzlon Energy Share Price: लगातार पांच कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद आज विंड टर्बाईन बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में हरियाली लौटी है। पांच दिनों में यह 22 फीसदी टूटा था और आज यह 5 फीसदी उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गया। आज BSE पर यह 5 फीसदी की तेजी के साथ 56.78 रुपये के भाव पर है। हालांकि अभी भी एक साल के रिकॉर्ड हाई से यह 34 फीसदी डाउनसाइड है। 12 सितंबर 2024 को यह एक साल के रिकॉर्ड हाई 86.04 रुपये के भाव पर था और पिछले साल 21 दिसंबर 2023 को यह एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर 33.83 रुपये के भाव पर था।

पांच दिनों की गिरावट पर ओवरसोल्ड जोन में आ गया था सुजलॉन

टेक्निकल चार्ट पर बात करें तो पांच दिनों की बिकवाली के चलते सुजलॉन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) बुधवार को 23 पर आ गया था ओवरसोल्ड का संकेत है। आरएसआई के 30 के नीचे जाने का मतलब कि स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में आ गया है। इस साल जुलाई के आखिरी में यह 86 के लेवल पर पहुंच गया था जो ओवरबॉट होने का संकेत है। अब गुरुवार को शेयरों में तेजी आई तो है लेकिन अब भी 29 के आरएसआई के हिसाब से ओवरसोल्ड जोन में है।

Suzlon पर ब्रोकरेजेज का क्या है रुझान

सुजलॉन एनर्जी के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही शानदार रही। सालाना आधार पर इसका रेवेन्यू 48 फीसदी उछलकर 2103 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी 102 करोड़ रुपये से बढ़कर 200 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसे कवर करने वाले पांच एनालिस्ट्स में से तीन ने होल्ड रेटिंग दी है जबकि दो ने खरीदारी की रेटिंग दी है।

Niva Bupa IPO Listing: ₹74 के शेयर ने दिया 6% का लिस्टिंग गेन, लेकिन जून तिमाही में फीका था निवा बूपा का कारोबार

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *