Bikaji Foods International: कमाई का शानदार मौका, 881 करोड़ रुपए का इश्यू खुला, क्या निवेश करना चाहिए? – Bikaji Foods International ipo opens today check gmp issue price should you invest


Bikaji Foods International ipo: मिठाई और नमकीन बेचने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) का है। 881 करोड़ रुपये का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है। इस आईपीओ के तहत निवेश के लिए 285-300 रुपये का प्राइस बैंड और 50 शेयरों का लॉट साइज है।

इश्यू खुलने से पहले 2 नवंबर को कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 262.11 करोड़ रुपए जुटाए हैं। Bikaji Foods ने BSE को दी गई जानकारी में बताया कि कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स को 87.37 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। Bikaji Foods ने एंकर इनवेस्टर्स को 300 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से स्टॉक्स बांटे हैं।

कंपनी के एंकर इनवेस्टर्स में गवर्मेंट ऑफ सिंगापुर, ICICI प्रूडेंशियल, HDFC म्यूचुअल फंड, निप्पॉन लाइफ इंडिया, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, व्हाइटओक कैपिटल, ब्लैकरॉक ग्लोबल फंड्स, गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टैनली, ईस्टस्प्रिंग इनवेस्टमेंट्स, न्यूबर्गर बर्मन इमरजिंग मार्केट्स, इक्विटी मास्टर फंड, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, टाटा म्यूचुअल फंड, Carmignac Portfolio, कोटक म्यूचुअल फंड, बे कैपिटल और इडलवाइज शामिल हैं।

Bikaji Foods ने बताया कि एंकर इनवेस्टर्स को 36.83 लाख शेयर यानि एंकर बुक का 42.16% हिस्सा आवंटित किया गया। 17 स्कीमों के जरिए 10 डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स को यह हिस्सा दिया गया है। Bikaji Foods International का इश्यू 3 नवंबर को खुल रहा है। कंपनी के IPO का इश्यू प्राइस 285-300 रुपए है।

कंपनी का इश्यू 7 नवंबर को बंद होगा। Bikaji Foods अपने इश्यू से 881.2 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। कंपनी का इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है। इसके प्रमोटर और इनवेस्टर्स अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।

क्या है कंपनी का कारोबार?

बीकाजी ब्रांड को साल 1993 में लॉन्च किया गया था। धीरे-धीरे पूरे भारत में इसने अपना विस्तार किया है। जून 2022 तक कंपनी की 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उपस्थिति हो चुकी है। इसके अलावा यह 21 देशों में अपने प्रोडक्ट का निर्यात भी करती है। इनमें नार्थ अमेरिका, खाड़ी देश, अफ्रीका और एशिया प्रशांत के देश शामिल है। कंपनी की कुल बिक्री में उसके इंटरनेशनल बिजनेस का हिस्सा 3.20 प्रतिशत था।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *