Gold Silver Price Today: आज सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट – Gold Silver Price Today 17th November 2022 Gold and silver price falls in bullion market

Gold Silver Price Today 17th November 2022: शादी के सीजन में गोल्ड रोजाना ऊपर चढ़ रहा था लेकिन आज सोने-चांदी के रेट में थोड़ा करेक्शन आया है। आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 52,893 रुपये पर कारोबार कर रहा है। Gold आज 201 रुपये गिरा है। कल मंगलवार की शाम गोल्ड का रेट 53,000 रुपये के ऊपर बंद हुआ था लेकिन आज इसमें गिरावट आई है। सोने का रेट हाल-फिलाहल में जिस तरह कारोबार कर रहा है उसे देखते हुए निवेशकों को लग रहा है कि सोने का भाव अपने अब तक के सबसे ऊंचे पीक 56,600 तक पहुंच सकता है।

कल 53,000 रुपये के पार बंद हुआ गोल्ड

कल सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 53,094 रुपये पर बंद हुआ था।  अगर बीते 15 से 20 दिनों की बात करें तो सोने के भाव में करीब 2,500 रुपये की तेजी आ चुकी है। आज सोने का भाव 52,893 रुपये पर खुला। गोल्ड का पिछला  पीक 56,600 रुपये था। ये अभी अपने पीक से सिर्फ करीब 3,700 रुपये पीछे चल रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 184 रुपये महंगा होकर 48,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

कल 10 ग्राम सोने का भाव 53,000 रुपये के ऊपर बंद हुआ था। कल 10 ग्राम सोने का भाव 53,000 रुपये के ऊपर बंद हुआ था।

IBJA पर आज 17 नवंबर का रेट

IBJA की वेबसाइट पर आज सोने के भाव 52,893 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। नीचे दी गई टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल 16 नवंबर के बंद भाव से की गई है। वहीं, चांदी 1,294 रुपये सस्ती हुई है। ये 61,300 रुपये के रेट पर आ गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

मेटल 17 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 16 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 52893 53094 -201
Gold 995 (23 कैरेट) 52681 52881 -200
Gold 916 (22 कैरेट) 48450 48634 -184
Gold 750 (18 कैरेट) 39670 39821 -151
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30942 31060 -118
Silver 999 61300 Rs/Kg 62594 Rs/Kg – 1,294 Rs/Kg

शादियों के कारण मांग में आई तेजी

घरेलू बाजार यानी भारत में शादी का सीजन शुरू हो चुका है। ज्वैलर्स एसोसिएशन के हेड योगेश सिंघल ने कहा कि शादी के सीजन के कारण गोल्ड की डिमांड में तेजी आई है। इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव में तेजी दिख रही है। सोने की हाजिर कीमत 1,770 डॉलर से ऊपर चल रही है।

गोल्ड रेन्ज में कर रहा है कारोबार

ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी ने मनीकंट्रोल डॉट कॉम  बताया कि पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतें (Gold Prices) सीमित दायरे में कारोबार कर रही थी लेकिन अब शादी के सीजन और इंटरनेशनल मार्केट में दाम बढ़ने के कारण गोल्ड में तेजी आई है।

डाइमेंशन्स कंसल्टिंग के सीईओ ने कहा, रीस्ट्रक्चरिंग स्टोरी वाली कंपनियों पर फोकस करें, ऑटो से निकलें

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *