Panama Petrochem Shares : बीते दो साल में लगभग 400 फीसदी रिटर्न देने के बाद यह मल्टीबैगर स्टॉक एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस शेयर ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है और 24 नवंबर, 2022 की रिकॉर्ड डेट तय की है। हम यहां पनामा पेट्रोकेम की बात कर रहे हैं। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपनी मीटिंग में 150 फीसदी अंतरिम डिविडेंड (interim dividend) जारी किए जाने को मंजूरी दे दी है। इसके साथ कंपनी ने अपने सितंबर, 2022 में समाप्त तिमाही के नतीजे भी जारी कर दिए हैं।
Multibagger Stock : इस स्मॉलकैप स्टॉक ने 4 साल में 1 लाख रुपये बनाए 5 लाख, अब 150% डिविडेंड का किया ऐलान – Multibagger Stock Panama Petrochem turns rupees 1 lakh into 5 lakh now declares Record Date For Dividend
जानिए क्या है रिकॉर्ड डेट
स्माल कैप कंपनी (small cap company) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 14 नवंबर को हुई मीटिंग में 3 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके लिए गुरुवार, 24 नवंबर की रिकॉर्ड डेट तय की गई है। जिन शेयरहोल्डर्स के नाम रिकॉर्ड डेट पर कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर्स या शेयरों के बेनीफिशियल ओनर्स के रूप में रिकॉर्ड में शामिल होंगे, उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
2 साल में दिया 400 फीसदी रिटर्न
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Panama Petrochem 6 दिसंबर तक इलिजिबल इक्विटी शेयरहोल्डर्स को अंतरिम डिविडेंड का भुगतान कर देगी। 2,200 करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू के साथ यह एक स्मॉलकैप स्टॉक है। पिछले 2 साल में शेयर अपने शेयरहोल्डर्स को 400 फीसदी रिटर्न दे चुका है। कंपनी का शेयर 20 नवंबर 2020 को 72 रुपये के आसपास था, जो 21 नवंबर को 362.10 रुपये पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर में अगर किसी ने दो साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी रकम बढ़कर 5 लाख रुपये हो जाती।
पिछले एक साल में पनामा पेट्रोकेम के शेयर में 40 फीसदी, 2022 में 41 फीसदी, 6 महीने में 34 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक महीने से भी शेयर में रैली जारी है और इस दौरान लगभग 25 फीसदी रिटर्न दे चुका है।