श्रीराम ग्रुप ( Shriram Group) और श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस (Shriram City Union Finance) की होल्डिंग कंपनी श्रीराम कैपिटल फाइनेंस का जल्द ही श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (Shriram Transport Finance) में मर्जर हो जाएगा। कंपनी ने बुधवार 23 नवंबर को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। मर्जर के बाद श्रीराम कैपिटल लिमिटेड (SCL) की मौजूदा होल्डिंग कंपनी, श्रीराम फाइनेंशियल वेंचर्स (Shriram Financial Ventures) अब पूरे ग्रुप के फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस बिजनेस की होल्डिंग कंपनी और प्रमोटर बन जाएगी।
Shriram ग्रुप की कंपनियों का मर्जर जल्द, श्रीराम फाइनेंशियल वेंचर्स होगी ग्रुप की नई होल्डिंग कंपनी, जानें डिटेल – Shriram Capital Shriram City Union Finance to soon merge with Shriram Transport Finance
श्रीराम फाइनेंशियल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (SFVPL) का मालिकाना हक संयुक्त रूप से श्रीराम ओनरशिप ट्रस्ट (SOT) और साउथ अफ्रीका के सनलाम ग्रुप के पास है। SFVPL ने एक बयान में कहा कि वह ग्रुप के निवेश वाली सभी कंपनियों के ग्रोथ को सपोर्ट करेगी। साथ फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री में नए बिजनेस मौकों की तलाश भी करेगी।
कंपनी ने कहा कि उसका मुख्य उद्देश्य टेक्नोलॉजी और फाइनेंस दोनों की मदद से ग्रोथ में तेजी लाना होगा। इससे पहले जुलाई में खबर आई थी कि श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी के शेयरहोल्डरों और क्रेडिटर्स ने प्रस्तावित मर्जर को मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: इस सरकारी कंपनी ने 9 महीने में ही चार गुना बढ़ा दी पूंजी, शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर
Sriram Group के बोर्ड ने 13 दिसंबर को दी थी मंजूरी
श्रीराम ग्रुप के बोर्ड ने अपनी सब्सिडियरी कंपनियों के मर्जर को पिछले साल 13 दिसंबर को मंजूरी दी थी। कंपनी का मानना है कि मर्जर के जरिए उसे अपने सभी लेंडिंग प्रोडक्ट को एक साथ लाने और ऑफर करने में मदद मिलेगी। इन प्रोडक्ट्स में कमर्शियल व्हीलकल लोन, टू-व्हीलर लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन और स्मॉल एंटरप्राइजेज फाइनेंस शामिल है।
इनके हाथों में कंपनी की कमान
श्रीराम ओनरशिप ट्रस्ट (SOT) के मैनेजिंग ट्रस्टी और श्रीराम कैपिटल के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर, श्रीराम फाइनेंशियल वेंचर्स (SFVP) के वाइस-चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर होंगे।
वहीं श्रीराम कैपिटल के CFO और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रहे सुभाश्री श्रीराम और नोवाक टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन के CEO व डायरेक्टर, एनएस नंदा किशोर संयुक्त रूप से इसके ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर्स होंगे।
नई कंपनी का AUM ₹1,50,000 करोड़ से अधिक होगा
मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 1,50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा। इसके दो करोड़ से ज्यादा कस्टमर होंगे। 3,500 ब्रांचेज का डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क होगा। 50,000 एंप्लॉयीज होंगे।