Uniparts India IPO: 30 नवंबर को खुलेगा इस कंपनी का आईपीओ, जानें इससे जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स – Uniparts India IPO will open from November 30 will open exit door for Ashoka Investment Ambadevi Mauritius


Uniparts India IPO: इंजीनियरिंग सिस्टम्स और सॉल्यूशंस बनाने वाली कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) अगले हफ्ते 30 नवंबर को अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करेगी। कंपनी का IPO 2 दिसंबर को बंद होगा। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह IPO 29 नवंबर को एक दिन के लिए खुलेगा। कंपनी अगले कुछ दिनों में अपने शेयरों के लिए प्राइस-बैंड (Price Band) का ऐलान करेगी। Uniparts India के IPO के जरिए कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा निवेशक अपने करीब 1.44 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।

प्रमोटरों में करण सोनी 2018 सीजी-एनजी नेवादा ट्रस्ट, मेहर सोनी 2018 सीजी-एनजी नेवादा ट्रस्ट और पामेला सोनी अपने हिस्सेदारी बेचेंगे। वहीं निवेशकों में अशोका इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स (Ashoka Investment Holdings) और अंबादेवी मॉरीशस होल्डिंग्स (Ambadevi Mauritius Holding) करीब 93 लाख शेयर बेचकर कंपनी से बाहर निकलेंगी।

कंपनी के बारे में

यूनिपार्ट्स इंडिया, इंनीनियर्ड सिस्टम्स और सॉल्यूशंस बनाने वाली एक ग्लोबल कंपनी है, जिसकी 25 से अधिक देशों में उपस्थिति है। यह एग्रीकल्चर, कंस्ट्रक्शन, फॉरेस्ट्री और माइनिंग (CFM) में ऑफ-हाइवे बाजार के लिए सिस्टम और कंपोनेंट्स के सबसे बड़ी सप्लायर्स में से एक होने का दावा करती है। कंपनी प्रोडक्ट को बनाने से लेकर उसकी सप्लाई तक सभी काम देखती है और इसकी उपस्थिति वैल्यू चेन के सभी हिस्से में हैं।

यह भी पढें- Bisleri ने भरी Tata Consumer के शेयरों में चाबी, 3% उछले भाव, समझें पूरा मामला

Uniparts India की 75.54% हिस्सेदारी प्रमोटरों के पास

कंपनी की 75.54 हिस्सेदारी प्रमोटरों के पास है। इनमें गुरदीप सोनी, परमजीत सिंह सोनी और बाकी प्रमोटर ग्रुप शामिल है। वहीं बाकी की हिस्सेदारी 2 निवेशकों- अशोका इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स और अंबादेवी मॉरीशस होल्डिंग्स के पास है।

IPO लाने की तीसरी कोशिश

एक्सिस कैपिटल, DAM कैपिटल एडवाइजर्स और JM फाइनेंशियल इस इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर के तौर पर काम करेंगी। यूनिपार्ट्स ने इससे पहले दिसंबर 2018 और सितंबर 2014 में मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के शुरुआती दस्तावेज जमा किए थे जिसके लिए उसे मंजूरी भी मिल गई थी लेकिन वह IPO लेकर नहीं आई थी।

नवंबर महीने का 10वां आईपीओ

यह नवंबर महीने में लॉन्च होने वाला 10वां IPO होगा। इससे पहले धर्मज क्रॉप गार्ड (Dharmaj Crop Guard), कीस्टोन रियल्टर्स (Keystone Realtors), आईनॉक्स आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (Inox Green Energy Services), कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया (Kaynes Technology India), आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries), फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five Star Business Finance), ग्लोबल हेल्थ (Global Health), बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल (Bikaji Foods International) और फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस (Fusion Micro Finance) अपना IPO इस महीने में ला चुकी हैं।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *