Gainers & Losers: FED बैठक से पहले बाजार में दिखी मुनाफावसूली, आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा हलचल – Gainers & Losers There was profit-booking in the market before the FED meeting today these stocks were the biggest movement

FED बैठक से पहले बाजार में मुनाफावसूली रही । सेंसेक्स 498 प्वाइंट गिरकर 55 ;हजार 268 पर और निफ्टी 147 प्वाइंट गिरकर 16 हजार 484 पर बंद हुए । मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों पर दबाव देखने को मिला । सबसे ज्यादा बिकवाली IT, FMCG, फार्मा, ऑटो शेयरों में रही।

इन शेयरो में दिखी सबसे ज्यादा हलचल

Bajaj Auto | CMP: Rs 3,932 | आज यह स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा टूटा। 30 जून 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2022-23 के पहले तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है। जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 10.6 फीसदी बढ़कर 1,173 करोड़ रुपये पर रहा है। जो कि वित्त वर्ष 2021-22 की जून तिमाही में 1,061 करोड़ रुपये पर था। पहली तिमाही में कंपनी की आय 8.4 फीसदी बढ़कर 8,005 करोड़ रुपये पर रही है जो कि वित्त वर्ष 2021-22 की जून तिमाही में 7,386 करोड़ रुपये पर रही थी।

Bajaj Finserv | CMP: Rs 13,292.05 | आज यह शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी ने कहा है कि 28 जुलाई को होने वाले उसकी बोर्ड मीटिंग में कंपनी के शेयरों के विभाजन और बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रखा जाएगा।

Tata Power Q1 results: मुनाफा 103% बढ़कर 794.60 करोड़ रुपए रहा, आय भी 43% बढ़ी

Axis Bank | CMP: Rs 706.40 | आज यह शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूटा। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 15% बढ़कर 4125 करोड़ रुपये रहा। जबकि बैंक की NII पिछले 14 तिमाहियों में सबसे ऊपर रही। Jefferies ने Axis Bank पर रणनीति बताते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 1050 रुपये से घटाकर 1010 रुपये तय किया है। CLSA ने Axis Bank पर निवेश रणनीति बताते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारेगट प्राइस 975 रुपये निर्धारित किया है।

Tech Mahindra | CMP: Rs 999.65 | आज यह शेयर लाल निशान में बंद हुआ। टेक महिंद्रा का डॉलर रेवेन्यू अनुमान से बेहतर रहा। इसमें डेढ़ परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली। Nomura ने Tech Mahindra पर निवेश राय देते हुए इस स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर के लिए टारेगट प्राइस को घटाकर अब 1270 रुपये टारगेट दिया है। JPMorgan ने Tech Mahindra पर निवेश राय देते हुए इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 1200 रुपये से घटाकर 1100 रुपये तय किया है।

Tanla Platforms | CMP: Rs 730.60 | आज यह शेयर 20 फीसदी के लोअर सर्किट पर लॉक हुआ। कंपनी के वित्त वर्ष 2023 के पहली तिमाही के नतीजे कमजोर रहे है। नतीजों के बाद इस शेयर पर दबाव देखने को मिला है। आज के कारोबार में Tanla Platforms के शेयर 21 सितंबर 2021 के अपने पिछले 790 रुपये के लो से भी नीचे चले गए है । HDFC Securities का मानना है कि कंपनी के एंटरप्राइस प्लेटफॉर्म का ग्रोथ जारी रहने की संभावना है। इसमें वित्त वर्ष 2022-24 के दौरान सालाना आधार पर 18-34 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। हालांकि बढ़ती प्रतिस्पर्धा और टेलीकॉम कंपनियों के तरफ से हायर रेवेन्यू शेयरिंग की मांग के चलते नियर टर्म में कंपनी के मार्जिन पर दबाव देखने को मिल सकता है।

Zomato | CMP: Rs 41.60 | आज यह शेयर 12 फीसदी से ज्यादा टूटा है। कंपनी का लॉक-इन पीरियड सोमवार 23 जुलाई को खत्म हो गया जिसकी वजह से शेयरों में जबरदस्त गिरावट बनी हुई है। Jefferies ने Zomato के शेयरों के लिए Buy रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 100 रुपए तय किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि खराब सेंटीमेंट की वजह से खरीदारी करने का शानदार मौका है।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *