Uniparts India ने लिस्टिंग के बाद 8.25 रुपये के पहले डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए कैसे रहे तिमाही नतीजे – Uniparts India share price declares first dividend of Rs 8 25 since its listing in 2022

Uniparts India share price : इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी Uniparts india ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी ने 8.25 रुपये प्रति शेयर के अपने पहले डिविडेंड की घोषणा भी की है। यूनिपार्ट्स इंडिया एक स्मॉल कैप कंपनी है, जिसका कारोबार 25 से अधिक देशों में फैला हुआ है। इसका मार्केट वैल्यूएशन 2,586.16 करोड़ रुपये है। यह एग्रीकल्चर, कंस्ट्रक्शन, फॉरेस्ट्री और माइनिंग (CFM) में ऑफ हाइवे बाजार के लिए सिस्टम और कंपोनेंट्स की सबसे बड़ी सप्लायर्स में से एक होने का दावा करती है। कंपनी प्रोडक्ट को बनाने से लेकर उसकी सप्लाई तक सभी काम देखती है और इसकी उपस्थिति वैल्यू चेन के सभी हिस्से में है।

8.25 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर पर 8.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए शुक्रवार, 24 फरवरी को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया गया है। इस दिन उन शेयरधारकों को तय किया जाएगा जो डिविडेंड हकदार होंगे। घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर पात्र शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।”

कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे

Q3FY23 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 28.21% बढ़कर 56.31 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में 43.92 करोड़ रुपये था। कंपनी का PAT मार्जिन Q3FY22 में 14.5% से चढ़कर Q3FY23 में 17.0% हो गया है। कंपनी ने Q3FY22 में 58.50 करोड़ रुपये की तुलना में Q3FY23 में 73.8 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) दर्ज किया।

यूनिपार्ट्स इंडिया का EBITDA दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में 85.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 69.10 करोड़ रुपये था। EBITDA Q3FY22 में 22.8% से बढ़कर Q3FY23 में 25.8% हो गया। यूनिपार्ट्स इंडिया ने कहा कि ऑपरेशन से उसका राजस्व Q3FY22 में 302.50 करोड़ की तुलना में Q3FY23 में ₹331.20 करोड़ रहा। इसमें सालाना आधार पर लगभग 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

571.85 रुपये के भाव पर बंद हुए शेयर

यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेड के शेयर आज NSE पर 571.85 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसमें 0.30 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई। इसके शेयरों की लिस्टिंग दिसंबर 2022 में हुई थी। BSE पर यह इश्यू प्राइस से 2 रुपये नीचे यानी 575 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ था। लगभग दो महीनों में इस शेयर ने निवेशकों को लगभग 6 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *