Post Office RD Scheme : मैच्योरिटी पर मिलेंगे 16.26 लाख रुपये, समझें इस आरडी में निवेश का कैलकुलेशन – Post Office Recurring Deposit Scheme Offers Over Rs 16 Lakh After Maturity Details here

Post Office Recurring Deposit Scheme : भारत में वेतनभोगी मध्यम वर्ग के लिए डाकघर इनवेस्टमेंट का सबसे पसंदीदा विकल्प है। इनमें भी कम आय वाले ज्यादातर लोग पोस्ट ऑफिस की आरडी को ही तरजीह देते हैं। इसे आवर्ती जमा के नाम से भी जाना जाता है। आरडी स्कीम (RD Scheme) की खास बात यह है कि इसमें आपको हर महीने निवेश करना होता है यानी आपको एकमुश्त निवेश के झंझट से मुक्ति मिल जाती है। इसे पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट (Post Office Recurring Deposit Account) भी कहा जाता है। हम यहां पर मैच्योरिटी पर 16.26 लाख रुपये दिलाने वाली ऐसी ही एक आरडी स्कीम के बारे में बता रहे हैं।

निवेश की नहीं है कोई सीमा

पोस्ट ऑफिस की आरडी में 10 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी बच्चा या वयस्क खाता खुलवा सकता है। इस अकाउंट में सिर्फ 100 रुपये के छोटे से अमाउंट से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। यह योजना सरकार की गारंटी योजना के साथ आती है। अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है आप इसमें आप 10 रुपये के मल्टीपल में कितना भी पैसा डाल सकते हैं।

Cash Deposit New Rule: 20 लाख से ज्यादा जमा करने पर सरकार ने बनाए नए नियम, जानना है बेहद जरूरी

आरडी स्कीम पर फिलहाल सालाना 5.8 फीसदी ब्याज मिल रहा है, यह दर जुलाई, 2022 से लागू है। केंद्र सरकार अपनी सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें हर तिमाही में तय करती है।

पांच साल में मैच्योर होती है आरडी

पोस्ट ऑफिस की आरडी अकाउंट खुलने के पांच साल के बाद या 60 साल में मैच्योर होती है। हालांकि, एक जमाकर्ता तीन साल के बाद आरडी अकाउंट को बंद करवा सकता है या अकाउंट खुलवाने के एक साल बाद 50 फीसदी तक लोन ले सकता है। यदि खाता पूरी तरह बंद हो जाता है, चाहे ऐसा मैच्योरिटी से एक दिन पहले ही हो जाए तो इस पर पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट की तरह ब्याज दर मिलेंगी।

पोस्ट ऑफिस का आरडी अकाउंट बिना पैसा जमा किए भी 5 साल तक बना रह सकता है।

ITR Filing : 31 जुलाई तक ITR फाइल नहीं करने पर पेनाल्टी और इंटरेस्ट चुकाना होगा, जानिए क्या है नियम

इतना पैसा जमा करने पर मैच्योरिटी पर मिलेंगे 16 लाख से ज्यादा

अगर आप हर महीने पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में 10 हजार रुपए हर महीने 10 साल तक निवेश करते हैं, तो आपको 10 साल बाद 5.8 फीसदी की ब्याज दर पर 16 लाख रुपये से भी ज्यादा मिलेंगे।

10 साल में आपका कुल जमा 12 लाख रुपये होगा और अनुमानित रूप से आपको 4.26 लाख रुपये रिटर्न मिलेगा। इस प्रकार मैच्योरिटी पर आपको कुल 16.26 लाख रुपये मिलेंगे।

इसमें जमा पैसों पर ब्याज तिमाही लगाया जाता है। हर तिमाही के आखिर में आपके अकाउंट में जोड़ (कंपाउंड इंटरेस्ट के साथ) दिया जाता है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *