हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल बाजारों के संकेत अच्छे नजर आ रहे है। ज्यादातर एशियाई बाजार ऊपर कारोबार कर रहे है।ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ होने की उम्मीद है। ऐसे में आज के लिए कैसा है मार्केट सेटअप और इंडेक्स में कहां और कैसे हो सकती है कमाई पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडीटर अनुज सिंघल ने कहा कि शिखर से FIIs के 90,000 शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट घटे है। रैली में मिडकैप ने भाग लेना शुरू किया है जबकि बैंक निफ्टी ने फिर लीडरशिप पोजीशन ली। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या निफ्टी इस चैनल के बाहर निकलेगा?
निफ्टी बैंक सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर, लगा सकता है मई में नया हाई: अनुज सिंघल – Nifty Bank above all important moving averages may hit new high in May Anuj Singhal
ग्लोबल संकेत: भारत पर असर
अनुज सिंघल ने कहा कि बॉन्ड US फेड मिनट्स सबसे अहम होंगे। बाजार को लगता है फेड दरों के शिखर के बेहद करीब है। नैस्डेक में फिर दमदार तेजी शुरू हुई। निफ्टी IT 20 DEMA के अहम स्तरों के पास कारोबार कर रहा है। मौजूदा हफ्ता निफ्टी IT के लिए सबसे अहम है जबकि क्या IT शेयर अमेरिका में मंदी की चिंता को छोड़ पाएंगे?
निफ्टी पर रणनीति
निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए अनुज ने कहा निफ्टी ने बड़े death crossover को बचाया है। निचले स्तरों से निफ्टी 750 अंक चल चुका है। निफ्टी का टेक्सचर बदलकर अब ‘गिरावट में खरीदें’ हुआ। ऑप्शन के मुताबिक निफ्टी की बड़ी रेंज 17,430-17,770 के पास है । पोजीशनल लॉन्ग सौदों में 17,430 का SL रखें जबकि पोजीशनल शॉर्ट सौदों में 17,770 का SL रखें। निफ्टी को 17,500-17,550 जोन पर 17,430 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें जबकि निफ्टी को 17,650-17,700 जोन में 17,770 के स्टॉपलॉस के साथ बेचें।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
निफ्टी बैंक सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी बैंक के ट्रेडर्स को अब SL को बढ़ाना होगा। SL को बढ़ाकर अब 40,500 पर लेकर आएं। मई में निफ्टी बैंक नया हाई भी लगा सकता है। हर बड़ी गिरावट में बैंक निफ्टी को लेना सबसे बढ़िया स्ट्रैटेजी होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।