Share Market: शेयर बाजार में जोरदार तेजी से निवेशक मालामाल, एक दिन में ₹2.47 लाख करोड़ बढ़ी संपत्ति – Share Market Sensex Nifty 50 close at six-month high investors wealth hikes by rs 2 47 lakh crore

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार बुधवार 7 जून को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 350 अंक बढ़कर 63,000 के पार चला गया। वहीं निफ्टी ने 18,700 के ऊपर जाकर बंद हुआ। यहां तक कि सभी सेक्टर्स के हरे निशान में बंद हुए। यह सेंसेक्स और निफ्टी का पिछले 6 महीनों का सबसे उच्च स्तर है। सबसे अधिक तेजी टेलीकॉम, मेटल, रियल्टी, यूटिलिटी, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में रही। इसके अलावा आईटी, ऑटो और फार्मा शेयरों में भी अच्छी तेजी रही। ब्रॉडर मार्केट में भी जबरदस्त तेजी रही। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 1.09% और 1.15% की बढ़त के साथ बंद हुए। इस चौतरफा तेजी के चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 2.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 350.08 अंक या 0.56 फीसदी बढ़कर 63,142.96 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 127.40 अंक या 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 18,726.40 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने 2.47 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 7 जून को बढ़कर 289.03 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 6 जून को 286.56 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 2.47 लाख रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयरों में सबसे अधिक 2.97 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद टाटा स्टील (Tata Steel), टाटा मोटर्स (Tata Motors), पावर ग्रिड (Power Grid) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 1.70% से लेकर 2.34% तक की तेजी के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें- Cyient Shares: इस साल 67% चढ़ा इस IT कंपनी का शेयर, जानें क्या है इस दमदार तेजी का कारण

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट

वहीं सेंसेक्स के सिर्फ 5 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयरों में सबसे अधिक 1.07% की गिरावट रही। इसके बाद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही और ये करीब 0.05% से लेकर 0.56% तक लुढ़ककर बंद हुए।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensexstock

2,296 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,698 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,296 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,270 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 132 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *