RBI Monetary Policy : गवर्नर शक्तिकांत दास ने वित्त वर्ष 24 में महंगाई दर 5.1% पर रहने का जताया अनुमान – RBI Monetary Policy Governor Shaktikanta Das predicted inflation to remain at 5 percent in FY24

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास  (RBI Governor Shaktikanta Das) ने आज एमपीसी के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर ही बरकरार रखने को फैसला लिया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि चूंकि महंगाई के दर अभी भी ऊंचे स्तर पर बनी हुई है ऐसे में मौद्रिक नीति के आगे की दिशा पर अनिश्चितता कायम है। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई दर घट तो रही है लेकिन ये अभी भी लक्ष्य के ऊपर बनी हुई है। अपने इस संबोधन में आरबीआई गवर्नर ने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2024 में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 7.2 प्रतिशत रह सकती है जबकि इसी अवधि में महंगाई दर 5.1 प्रतिशत पर रह सकती है।

रियल जीडीपी ग्रोथ रेट रह सकती है 6.5%

उन्होंने आगे कहा कि 2024 में देश की रियल जीडीपी ग्रोथ रेट 6.5 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया गया है। वहीं तिमाही आधार पर Q1FY24 में जीडीपी दर 8 प्रतिशत पर रह सकती है। वहीं वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में जीडीपी दर 6.5 प्रतिशत, तीसरी तिमाही 6 प्रतिशत जबकि चौथी तिमाही में 5.7 प्रतिशत रह सकती है।

RBI Monetary Policy Updates: फिस्कल ईयर 2023-24 के लिए GDP ग्रोथ 6.5% रहने का अनुमान

वित्त वर्ष 2024 की चारों तिमाही में महंगाई दर का ये है अनुमान

RBI गवर्नर ने ये भी कहा कि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में महंगाई दर के 4.6% पर रहने का अनुमान लगाया गया है। इसी तरह वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में महंगाई दर के 5.2% पर रहने का अनुमान लगाया गया है। जबकि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में महंगाई दर के 5.5% पर रहने का अनुमान लगाया गया है। वहीं वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में महंगाई दर के 5.2% पर रहने का अनुमान लगाया गया है।

पिछली एमपीसी बैठक में मंहगाई दर के 4.2% का था अनुमान

शक्तिकांत दास ने ये भी कहा कि सभी अहम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए और ये मानते हुए कि इस साल मानसून सामान्य रहेगा ये अनुमान लगाया गया है कि वित्त वर्ष 24 में खुदरा महंगाई दर 5.1 प्रतिशत पर रहेगी। बताते चलें कि अप्रैल में हुई पिछली एमपीसी मीटिंग में आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024 में महंगाई दर 4.2 प्रतिशत रहने का अनुमान किया था। जबकि रियल जीडीपी ग्रोथ के 6.5 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया गया था।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *