Stock Market: निफ्टी-बैंक निफ्टी पर आज इन लेवल्स में मिलेगा मुनाफा, हरगिज ना चूके इनसे नजर

Stock Market:  बाजार की शुरुआत आज मजबूती के साथ होने के संकेत मिल रहे है। भारतीय इक्विटी बाजार पिछले कारोबारी सत्र की बढ़त को गंवाते हुए 22 जून के उतार-चढ़ाव भरे सत्र में निचले स्तर पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 284.26 अंक या 0.45 फीसदी गिरकर 63238.89 पर और निफ्टी 85.50 अंक या 0.45 फीसदी गिरकर 18771.30 पर बंद हुआ। ऐसे में निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या होनी चाहिए आपकी निवेश रणनीति आइए जानते है क्या है वीरेंद्र कुमार की राय।

निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 18831-18857 और बड़ा रेजिस्टेंस 18886-18895/18906 पर है। पहला बेस 18741(10DEMA)-18705 का और बड़ा बेस 18672-18633(20DEMA) पर है। कल की ट्रेडिंग रेंज ने काम किया है। मंथली एक्सपायरी के हफ्ते में तेज उतार-चढ़ाव के लिए तैयार रहें। FIIs का कैश फ्लो थोड़ा सुस्त हुआ है। 18800-18900-19000 पर कॉल राइटर्स जमें है जबकि 18800-18700 पर पुट राइटर्स का दबदबा रहा। निफ्टी में अभी भी पहले बेस के करीब खरीदारी का ट्रेड है। 18986-18985 मुनाफावसूली का जोन बना हुआ है। नई तेजी के लिए निफ्टी का 18906 के ऊपर टिकना जरूरी है। अगर निफ्टी पहले बेस के नीचे 15 मिनट टिके, तभी शॉर्ट ट्रेड रहा है। पहले बेस के नीचे 20 DEMA तक फिसलना संभव है।

Stock Market LIVE Updates: SGX NIFTY दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

बैंक निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी बैंक पर पहला रेजिस्टेंस 43923-44081 और बड़ा रेजिस्टेंस 44214-44343/44444 है। जबकि पहला बेस 43636-43510 का है। वहीं बड़ा बेस 43390-43260(50DEMA) का है। निफ्टी बैंक अभी भी 44000 के ऊपर टिकने में नाकाम रहा । 44000 पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिला जबकि 43500 और 43000 पर पुट राइटर्स का दबदबा है। HDFC बैंक मजबूत, लेकिन दूसरे बैंकों में दबाव से कमजोरी देखने को मिला। दो ट्रेड संभव है लेकिन पहले बेस 43636-43510 के ऊपर खरीदें । दूसरा 44081 के ऊपर टिकने का इंतजार करें। अगर 43510 के नीचे ट्रेड होने लगे तो 43260 (50 DEMA) संभव है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *