Tomato Price: अब घर बैठे 70 रुपए में ऑनलाइन मंगाए टमाटर, होम डिलीवरी के लिए बस करना होगा ये काम

बाजार में अब भी टमाटर की कीमत (Tomato Price) 130 से 140 प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है। ऐसे में सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए सरकारी संस्थाओं के जरिए सस्ते दाम पर टमाटर बेचने शुरू कर दिए हैं। इसके लिए नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (NCCF) ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ हाथ मिलाया और दिल्ली में 70 रुपए प्रति किलोग्राम की कम कीमत पर टमाटर बेच रहे हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि अब आप कम कीमत पर ऑनलाइन घर बैठे टमाटर मंगा सकते हैं।

ऑनलाइन कैसे खरीदें कम कीमत पर टमाटर?

सबसे अच्छी बात तो ये है कि ONDC भी UPI की तरह ही ऑपरेट होता है और इसके लिए आपको अलग से कोई App डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। इसका मतलब ये कि आप Paytm, Magicpin, My Store, Pincode जैसे ऐप से भी ऑनलाइन टमाटर की ऑर्डर कर सकते हैं।

आइए जानते हैं कि Paytm और Magicpin से किस तरह कम कीमत पर आप टमाटर ऑर्डर कर सकते हैं। बाकी ऐप का प्रोसेस भी इसी तरह है।

Paytm से कैसे मंगाएं टमाटार?

STEP 1: अगर आपके पास Paytm ऐप है, तो उसे लॉगइन करे।

STEP 2: ऐप ओपन करें और टॉप राइट कॉर्नर पर सर्च करें ‘ONDC Food’

इसके अलावा आप नीचे स्क्रॉल करते हुए ‘Paytm Se ONDC’ सर्च करें

STEP 3: ONDC पेज पर ‘Tomatoes From NCCF’ सर्च करें।

STEP 4: इसके बाद आपके पिनकोड के हिसाब से मौजूदा स्टोर की लिस्ट आ जाएगी। जैसे नोएडा सेक्टर 98 में NCCF Store

STEP 5: अब आप यहां से अपना एड्रेस सिलेक्ट और पेमेंट कर के अपना टमाटर का ऑर्डर बुक कर सकते हैं।

Magicpin से कैसे मंगाएं टमाटर?

STEP 1: अगर आपके पास Magicpin है, तो उसे लॉगइन करें।

STEP 2: ऐप ओपन करने के बाद उस पर सर्च करें ‘Tomatoes from NCCF’

STEP 3: पिनकोड के हिसाब से मौजूदा स्टोर की लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।

STEP 4: डिलीवरी एड्रेस और पेमेंट करने के बाद अपना टमाटर का ऑर्डर बुक कर दें।

सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ONDC पर सस्ते में मिल रहा है टमाटर, केवल 70 रुपये प्रति किलो है कीमत

इन कुछ आसान तरीकों से आप घर बैठे आसानी से बाजारी से सस्ती कीमत पर टमाटर मंगा सकते हैं और ऐसी गर्मी में लंबी-लंबी लाइनों में लगने से भी बच सकते हैं। NCCF का दावा है कि आपको एक्सपोर्ट क्वालिटी के ताजा टमाटर ही मिलेंगे।

ONDC से एक बार में कितने टमाटर मंगा सकते हैं?

आप एक बार में कम से कम और ज्यादा से ज्यादा 70 रुपए की कीमत पर दो किलो टमाटर मंगा सकते हैं। इसके अलावा फिलहाल आप सुबह 9 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक ही ऑर्डर कर सकते हैं और ये लिमिटेड स्टॉक और डिलीवरी पिन कोड पर निर्भर करता है।

कितनी देर में डिलीवर होगा ऑर्डर?

ऑर्डर पेज पर आपको डिलीवरी टाइम दिख जाएगा, आमतौर एक दिन का समय लगता है। आम तौर पर, होम डिलीवरी पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता है, इसलिए आपको टोटल ऑर्डर 140 रुपए ही होगी।

टमाटर के रेट आसमान छूने पर सरकार का हस्तक्षेप

ऑनलाइन रिटेल विक्रेता वर्तमान में लगभग ₹120-130 प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेच रहे हैं, जबकि खुदरा बाजार में कीमतें इससे भी ज्यादा हैं, कुछ बाजारों में ₹150 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं।

स्थिति पर काबू पाने के लिए, सरकार ने NCCF और नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) को अधिशेष वाले राज्यों से टमाटर खरीदने और उन्हें कम दर पर बेचने का निर्देश दिया।

शुरुआत में, रिटेल बिक्री कुछ चुनिंदा लोकेशन पर ₹90 प्रति किलोग्राम पर शुरू की गई थी और फिर 16 जुलाई से इसे घटाकर ₹80 प्रति किलोग्राम कर दिया गया और अब ये कीमत ₹70 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। साथ ही अब इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी बेचा जाने लगा।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *