Adani Group तेजी से कर रहा वापसी, जुलाई में ₹71,000 करोड़ बढ़ी मार्केट वैल्यू, इन शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप के शेयरों में निवेशकों का भरोसा वापस लौटता हुआ दिख रहा है। जुलाई में अदाणी ग्रुप की कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू करीब 71,000 करोड़ रुपये बढ़ी है। इस दौरान इसके शेयरों में औसतन करीब 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। अदाणी ग्रुप के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब ग्रुप एक अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म की नुकसान पहुंचाने वाली रिपोर्ट के बाद निवेशकों का भरोसा वापस जीतने में जुटा हुआ है। शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने इस साल 24 जनवरी को अदाणी ग्रुप पर कॉरपोरेट गर्वनेंस से जुड़े कई आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट जारी की थी।

इस रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों और बॉन्ड में कई हफ्तों तक तगड़ी गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि अदाणी ग्रुप ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों को झूठा बताते हुआ खारिज किया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई महीने में अदाणी ग्रुप की मार्केट वैल्यू में 71,575 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और इसकी कुल मार्केट वैल्यू अब बढ़कर 10.8 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें- Power Grid Corporation के शेयरों में 5% से अधिक की गिरावट, जून तिमाही के नतीजों से निराश निवेशकों ने की बिकवाली

अदाणी ग्रुप की कंपनियों की बात करें तो, जुलाई महीने में सबसे अधिक अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में करीब 16 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। इसके अलावा ग्रुप की दोनों सीमेंट कंपनियों- एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के शेयरों में भी क्रमश: 11% और 9% की बढ़ोतरी देखने को मिली।

अदाणी पावर (Adani Power) के शेयरों की कीमत भी जुलाई में करीब 9 फीसदी बढ़ी। वहीं अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) के शेयरों में 7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। बता दें कि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को पहले अदाणी ट्रांसमिशन के नाम से जाना जाता था।

ग्रुप की सबसे मुख्य कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में जुलाई में 5 फीसदी की तेजी आई। अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयरों में भी 5 फीसदी की तेजी रही। जबकि अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) और एनडीटीवी (NDTV) के शेयरों में 1 फीसदी की तेजी रही। अदाणी विल्मर का शेयर जुलाई में लगभग सपाट रहा।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *