Stock Market: 19,250 के ऊपर स्थिरता मिलने पर ही निफ्टी में करें खरीदारी: अनुज सिंघल

Stock Market: निफ्टी -बैंक निफ्टी पर कैसी होनी चाहिए आपकी निवेश रणनीति? इस पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि पहला रजिस्टेंस जोन 19,367-19,382 पर है जो इसका कल का शिखर और 50 DMA भी था। वहीं बड़ा रजिस्टेंस जोन 19,440-19,472 पर है जो ऑप्शन जोन और 20 DMA भी था। निफ्टी में 19,350-19,400 पर बिकवाली का जोन नजर आ रहा है , हालांकि इसके लिए 19472 का स्टॉपलॉस लगाए। वहीं पहला सपोर्ट जोन 19,240-19,250 (हाल के निचले स्तर) पर है। वहीं बड़ा सपोर्ट जोन 19,185-19,210 (ऑप्शन के मुताबिक) रहा। 19,250 के ऊपर स्थिरता मिलने पर ही खरीदें और इसके लिए 19,210 का स्टॉपलॉस लगाए।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

बैंक निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस जोन 44,526-44,610 पर है जो इसका कल का शिखर और 20 DMA भी है। वहीं बड़ा रजिस्टेंस जोन 44,700-44,746 पर है जो ऑप्शन जोन और 50 DMA भी है। बैंक निफ्टी में 44,550-44,650 का स्तर बिकवाली का जोन है। इसके लिए 44,750 का स्टॉपलॉस लगाए। वहीं बड़ा सपोर्ट जोन 44,200 (कल का निचला स्तर और ब्रेकआउट लेवल) है। बल्कि 44,300-44,350 पर खरीदारी करें और इसके लिए 44,190 का स्टॉपलॉस लगाए।

बाजार के लिए आज का दिन अहम

अनुज सिंघल का कहना है कि बाजार के लिए आज का दिन अहम है। कल निफ्टी, निफ्टी बैंक दोनों रजिस्टेंस पर बंद हुए है। कल निफ्टी का शिखर ठीक 50 DMA था। कल निफ्टी बैंक ठीक 20 DMA पर बंद हुआ। फिन निफ्टी की एक्सपायरी आज, पिछली 4 एक्सपायरी खराब रही है जबकि डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे है और ब्रेंट क्रूड भी नीचे फिसला है। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए।

Today Nifty -Bank Nifty Position: निफ्टी-बैंक निफ्टी में आज इन लेवल्स पर लगाएं दांव

बिग स्टॉक्स

इंडस टावर पर CITI

सिटी ने इंडस टावर पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक को 210 रुपये का लक्ष्य दिया है। सिटी का कहना है कि शेयर में वैल्युएशन डिसकनेक्ट दिख रहा है। इंडस का मौजूदा वैल्युएशन Data InvIT से डिस्काउंट पर है। इंडस का वैल्युएशन Data InvIT के टावर कारोबार से सस्ता हुआ है।

PVR आइनॉक्स पर UBS

यूबीएस ने PVR आइनॉक्स पर खरीदारी की सलाह दी है और स्टॉक के लिए 2150 रुपये का लक्ष्य दिया है। Q2FY24 का अनुमान बढ़ाया है। हाल में आई फिल्मों का प्रदर्शन अनुमान से बेहतर रहा है। त्योहारों के सीजन के लिए फिल्मों का लाइनअप अच्छा है। डाइवर्सिफाइड कंटेंट सिनेमा का रिस्क घटा रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *