सितंबर तिमाही में Yes Bank में डिपॉजिट 17% बढ़ा, लोन में 9% से ज्यादा की ग्रोथ

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक लिमिटेड (Yes Bank Limited) के लोन और एडवांसेज जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 9.5 प्रतिशत बढ़कर 2.1 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1.92 लाख करोड़ रुपये था। इसी तरह डिपॉजिट्स सालाना आधार पर 17.2 प्रतिशत बढ़कर 2.34 लाख करोड़ रुपये हो गए, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में ये 2 लाख करोड़ रुपये थे। यह जानकारी बैंक की ओर से जारी किए गए डेटा से मिली है।

यस बैंक की ओर से शेयर बाजारों को दी गई सूचना के मुताबिक, तिमाही आधार पर लोन और एडवांसेज में 5.2 प्रतिशत और डिपॉजिट्स में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लोन और एडवांसेज के मामले में बैंक का सितंबर तिमाही में ग्रॉस रिटेल डिस्बर्समेंट 11,187 करोड़ रुपये था। एक साल पहले यह 12,094 करोड़ रुपये और जून तिमाही में 11,305 करोड़ रुपये था। चालू खाता और बचत खाता (CASA) डिपॉजिट्स 30 सितंबर तक 68,957 करोड़ रुपये थे, जो एक साल पहले 62,073 करोड़ रुपये और एक तिमाही पहले 64,568 करोड़ रुपये थे।

क्रेडिट टू डिपॉजिट रेशियो घटा

यस बैंक के मुताबिक, उसका क्रेडिट टू डिपॉजिट रेशियो घटा है। सितंबर तिमाही में क्रेडिट-टू-डिपॉजिट रेशियो 90% रहा, जबकि एक साल पहले यह 96.1% था। जून तिमाही में यह 91.3% था। वहीं लिक्विडिटी कवरेज रेशियो एक साल पहले के मुकाबले बढ़कर 116.7% हो गया। सितंबर 2022 तिमाही में यह 103.9% था। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें गिरावट दर्ज की गई है। जून तिमाही में बैंक का लिक्विडिटी कवरेज रेशियो 125.7% प्रतिशत रहा था।

बैंक की ओर से सितंबर तिमाही के लिए वित्तीय नतीजे जारी किया जाना अभी बाकी है। इनके जल्द ही सामने आने का अनुमान है। जून तिमाही में यस बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10% की वृद्धि के साथ 342 करोड़ रुपये रहा था। मंगलवार को BSE पर यस बैंक का शेयर लाल निशान में 17.17 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में बैंक के शेयर में 11.5 प्रतिशत की तेजी आई है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *