Stock Market LIVE Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि हाल के दिनों में आई लगातार बिकवाली के बाद, ओवरसोल्ड चार्ट सेटअप के कारण निफ्टी में आज गिरावट पर अस्थाई रोक लगती दिखी है। हालांकि, इंडेक्स 19250 के अहम ब्रेकडाउन लेवल से काफी नीचे बंद हुआ है। जब तक यह 19250 से नीचे रहेगा, बाजार में किसी भी उछाल पर बिकवाली देखने को मिल सकती है। अगर निफ्टी 18800 के नीचे जाता है तो फिर इसमें और गिरावट आती दिखेगी। निफ्टी के लिए 19000 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। डेली चार्ट पर एक कंसोलीडेशन ब्रेक डाउन के बाद, बैंक निफ्टी में थोड़े समय में ही 2000 अंकों का करेक्शन हुआ है। इंडेक्स कुछ हद तक ओवरसोल्ड था, जिसके कारण शुक्रवार को इसमें पुल बैक देखने को मिला। हालांकि,ओवरऑल ट्रेंड मंदी का ही है। ऐसे में बैंक निफ्टी में भी किसी उछाल पर बिकवाली देखने को मिलने की उम्मीद है। ऊपर की तरफ बैंक निफ्टी के लिए 43000 पर रजिस्टेंस है। वहीं, नीचे की तरफ 42500 पर सपोर्ट है।