Bonus Shares: लगेज कंपनी सफारी इंडस्ट्रीज (Safari Industries) ने सितंबर तिमाही के नतीजे के साथ बोनस शेयर का भी ऐलान किया है। हर शेयरहोल्डर्स को एक शेयर के बदले में एक बोनस शेयर मिलेगा। इसके अलावा कंपनी हर शेयर पर ढाई रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है जिसका रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गया है। हालांकि कंपनी के इन फैसले का शेयरों पर खास असर नहीं दिख रहा है बल्कि मुनाफावसूली के चलते उल्टा शेयर ही टूट गए। बीएसई पर अभी यह 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ 4164 रुपये के भाव (Safari Share Price) पर है।
Q2 में 54% बढ़ गया Safari का मुनाफा, तगड़े डिविडेंड और बोनस का तोहफा, चेक करें रिकॉर्ड डेट
इंट्रा-डे में यह 1.88 फीसदी फिसलकर 4150.10 रुपए तक आ गया था। पिछले साल 26 दिसंबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 1,576.45 रुपये पर था जिसके बाद 10 महीने में यह 188 फीसदी उछलकर 11अक्टूबर 2023 को 4,535 रुपये पर पहुंच गया जो इसका रिकॉर्ड हाई है।
क्या है Dividend और Bonus के लिए रिकॉर्ड डेट
सफारी एक शेयर पर एक बोनस शेयर बांटेगी और इसके तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2.37 करोड़ बोनस शेयर शेयरहोल्डर्स को मिलेंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट अभी फिक्स तो नहीं हुआ है लेकिन बोर्ड से मंजूरी मिलने के दो महीने के भीतर यानी 31 दिसंबर 2023 तक या इससे पहले ही शेयरहोल्डर्स को क्रेडिट कर दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर ढाई रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 10 नवंबर फिक्स किया गया है और इसे शेयरहोल्डर्स के खाते में 30 नवंबर या इससे पहले भेज दिया जाएगा।
Safari के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही
सफारी के लिए सितंबर तिमाही शानदार रही। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2023 में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 53.7 फीसदी उछलकर 39.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू 18 फीसदी बढ़कर 370 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट या EBITDA भी इस दौरान 51.3 फीसदी बढ़कर 63.4 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन बढ़कर 3.70 फीसदी उछलकर 17.1 फीसदी पर पहुंच गया।