Jio Vs Airtel: 199 रुपये के प्लान में कौन दे रहा है ज्यादा फायदा, चेक करें डिटेल्स
Reliance Jio Plan: टेलिकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने सस्ते प्लान के लिए जानी जाती है। जियो के कई ऐसे प्लान हैं जो 200 रुपये से भी कम कीमत के हैं। यहां आपको जियो और एयरटेल के 199 रुपये के प्लान के बारे में बता रहे हैं। दोनों में से कौनसी कंपनी बेहतर बेनेफिट ऑफर कर रही है। ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिल रहा है।
रिलायंस जियो 199 रुपये का प्लान (Reliance Jio 199 Prepaid plan)
रिलायंस जियो के 199 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 23 दिनों की है। इसमें भी जियो यूजर्स को रोजाना 1.5 GB डेटा यानी 34.5GB डेटा मिलता है। यूजर्स को प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सर्विस मिलती है। साथ ही सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में जियो ऐप्स JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को मिलता है।
Airtel का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (Airtel Rupees 199 Plan)
Airtel के 199 रुपये का प्रीपेड प्लान में 2GB डाटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। इस प्लान में ग्राहकों को फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। पहले एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान 99 रुपये का था जिसे बंद कर दिया गया था। अब एयरटेल का सबसे स्स्ता प्लान 155 रुपये का है। यही एयरटेल का बेसिक एंट्री लेवल प्लान है। अब इससे कम का रिचार्ज नहीं होगा।