बाजार का सुधरा मूड, लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने चुना ये Defence PSU Stock; जानें टारगेट बाजार में रिकवरी देखी जा रही है. माना जा रहा है कि करेक्शन आखिरी चरण में है. एक्सपर्ट ने इस बदले माहौल में लॉन्ग टर्म के लिए Defence PSU Stock कोचिन शिपयार्ड को चुना है. आइए इसके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं. एप में देखें

Stocks to BUY: फेड रिजर्व प्रमुख जेरोम पॉवेल के बयान के बाद बाजार में जबरदस्त तेजी है. दोपहर में कारोबार के दौरान निफ्टी 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 22000 के पार कारोबार कर रहा है. मिडकैप इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की तेजी है. इस तेजी के मूड में JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता के 3 बेहतरीन स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. ये स्टॉक्स Cochin Shipyard, Zomato और  KEI Industries हैं. आइए इनके लिए शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए टारगेट जानते हैं.

Cochin Shipyard Share Price Target

लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी Cochin Shipyard को चुना है. पौने दो फीसदी की तेजी के साथ यह 890 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक क हाई 945 रुपए और लो 205 रुपए है. इसके लिए 840 रुपए का स्टॉपलॉस और 1100 रुपए का टारगेट दिया गया है. एक्सपोर्ट और इलेक्ट्रिक वेसल्स सेगमेंट में बड़ी अपॉर्च्युनिटी दिख रही है. कंपनी का ऑर्डर बुक करीब 22000 करोड़ रुपए का है.

Zomato Share Price Target

पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Zomato को चुना है. यह शेयर ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 170 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 155 रुपए के स्तर से स्टॉक में टेक्निकल ब्रेकआउट मिला है. 200 रुपए का टारगेट अगले कुछ महीनों में देखा जा सकता है. कंपनी का ग्रोथ हेल्दी है. अगली 2-3 तिमाही में कंपनी के फंडामेंटल में बड़े सुधार की उम्मीद है.

KEI Industries Share Price Target

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने  KEI Industries को चुना है. यह शेयर 3390 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. तीन महीने के कंसोलिडेशन के बाद यहां ब्रेकआउट दिख रहा है. 52 वीक का हाई 3475 रुपए और लो 1557 रुपए है. शॉर्ट टर्म में 3800/4000 रुपए के टारगेट देखने को मिल सकते हैं. 3200 रुपए के स्तर पर स्टॉपलॉस रखना है. वायर एंड केबल्स में कंपनी कामकाज करती है. मार्केट शेयर करीब 8 फीसदी है. कंपनी के कैपेक्स का भी प्लान है. एक्सपोर्ट रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *