RVNL के शेयर ने भरी 8% तक की उड़ान, छुआ 52 वीक का नया हाई
RVNL Share Price: सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर में 27 मई को करीब 8 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। साथ ही शेयर ने 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर छुआ। शुक्रवार, 24 मई को कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि वह महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (नागपुर मेट्रो) के एक प्रोजेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर रही है। यह प्रोजेक्ट 6 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों (कैंटोनमेंट, कामठी पुलिस स्टेशन, कामठी म्यूनिसिपल काउंसिल, ड्रैगन पैलेस, गोल्फ क्लब और कन्हान रिवर मेट्रो स्टेशन) के निर्माण के लिए है। ये स्टेशन नागपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज 2 का हिस्सा हैं। इस प्रोजेक्ट की लागत 187.34 करोड़ रुपये है और इसे 20 महीनों के अंदर पूरा किया जाना है।
नवरत्न स्टेटस वाली सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेस RVNL का शेयर 27 मई को सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 377.75 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से करीब 8 प्रतिशत तक उछलकर 399.70 रुपये के हाई तक चला गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कंपनी का मार्केट कैप 79000 करोड़ रुपये के पार चला गया है।
Q4 में मुनाफा 33% बढ़ा
मार्च 2024 तिमाही में RVNL का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 33.2 प्रतिशत बढ़कर 478.6 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.4 प्रतिशत बढ़कर 6,714 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA 21.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 456.4 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन में भी उछाल आया और यह 6.8 प्रतिशत दर्ज किया गया। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए शेयरधारकों को 2.11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इस पर सालाना आम बैठक में सदस्यों की मंजूरी ली जाएगी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।